— शक्तिशाली विस्फोटक होने की आशंका –एसएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण – घटना की जानकारी मिलने के बाद फॉरेंसिक और डॉग स्क्वैड की टीम को बुला करायी गयी जांच – घटनास्थल से एफएसएल टीम को मिले बम के स्प्लिंटर, फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया – राजा नामक बच्चे द्वारा गेंदनुमा सामान लाने की बात आयी सामने शहरी पुलिस अनुमंडल के हबीबपुर थाना क्षेत्र स्थित शाहजंगी इलाके के वार्ड संख्या 4 खिलाफतनगर में जोरदार धमाके के साथ विस्फोट में आठ बच्चे घायल हो गये. मंगलवार दिन के करीब 11.45 बजे हुई. घटना में किसी बच्चे के हाथ, तो किसी के पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आयी हैं. इतनी बड़ी घटना के बाद भी मोहल्ले के लोग इस घटना को लेकर कुछ भी बात करने से इनकार करते रहे. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को खुद से ढूंढ कर इलाज के लिए पहले सदर और फिर मायागंज अस्पताल भेजा. देखते ही देखते खिलाफतनगर मोहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. घटनास्थल की जांच के लिए मौके पर डॉग स्क्वैड और एफएसएल (फॉरेंसिक) टीम को भी बुलाया गया. घटनास्थल का मुआयना करने के लिए सीनियर एसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी के रामदास, सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार भी पहुंचे. पुलिस पदाधिकारियों ने मोहल्ले में मौजूद आंशिक रूप से चोटिल बच्चों से बातचीत कर घटना के संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की. इधर एफएसएल टीम ने घटनास्थल से बम के स्प्लिंटर्स बरामद किये हैं. इसे लैबोरेट्री में जांच के लिए भेजने की बात कही. उक्त जांच रिपोर्ट से ही इस बात की जानकारी मिल सकेगी कि विस्फोटक कितना शक्तिशाली था. घायल बच्चों में मो इरशाद के दो बेटे मो मन्नु (12) और मो गोलू (8), मो सलीम का नाती हारून (8), अब्दुल सत्तार का बेटा मो राजा (10), मो सज्जाद के दो बेटे मो शाकिब और मो शाहिल, मो आफताब का बेटा आरिफ (8) और मो शाहिद का तीन वर्षीय बेटा समर शामिल हैं. मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद चिकित्सकों ने उनका इलाज किया. फिलहाल बच्चों की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है. कोट : सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है. घटनास्थल से कई साक्ष्य व सामान एकत्र किये गये हैं. एफएसएल टीम द्वारा उनकी जांच रिपोर्ट दिये जाने के बाद ही इस बात का पता लगाया जा सकेगा कि बम कितना शक्तिशाली था. पुलिस अपना काम कर रही है. बम कहां से आया और किसने लाया इसकी जांच भी की जा रही है. – आनंद कुमार, सीनियर एसपी, भागलपुर. ———————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है