लग्जरी गाड़ियों समेत बाइक की बुकिंग बूम पर

दशहरा मेला बीत जाने पर अब बाजार में धनतेरस व दिवाली को लेकर रौनक दिखने लगी. अभी धनतेरस आने में छह दिन बाकी है. चारों तरफ धनतेरस का माहौल बन गया है. खासकर लग्जरी गाड़ियों व बाइक की बुकिंग जोरों पर है. अलग-अलग कंपनी के पदाधिकारी से लेकर शोरूम मालिक बुकिंग को देखकर उत्साहित हैं. बाजार विशेषज्ञों की मानें तो इस बार धनतेरस व दिवाली में 300 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 9:10 PM

दशहरा मेला बीत जाने पर अब बाजार में धनतेरस व दिवाली को लेकर रौनक दिखने लगी. अभी धनतेरस आने में छह दिन बाकी है. चारों तरफ धनतेरस का माहौल बन गया है. खासकर लग्जरी गाड़ियों व बाइक की बुकिंग जोरों पर है. अलग-अलग कंपनी के पदाधिकारी से लेकर शोरूम मालिक बुकिंग को देखकर उत्साहित हैं. बाजार विशेषज्ञों की मानें तो इस बार धनतेरस व दिवाली में 300 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है.

ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी बुकिंग की लंबी लिस्ट है. मोबाइल व लैपटॉप के भी अधिक से अधिक कारोबार की उम्मीद है. आभूषण बाजार में ऑफर पर ऑफर दिये जा रहे हैं. सोने के जेवर पर कहीं प्रति ग्राम पर छूट तो कहीं मेकिंग चार्ज में छूट की घोषणा की गयी है. डायमंड पर 20 से 25 प्रतिशत तक सीधी छूट का ऑफर है. इसके अलावा धनतेरस में भारी भीड़ को देखते हुए एडवांस बुकिंग की भी सुविधा दी जा रही है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स, होम एप्लायंस व फर्नीचर बाजार में ग्राहक पहुंचने लगे हैं. ग्राहकों के लिए इन सेक्टरों में कई लुभावने ऑफर दिये जा रहे हैं. सजावटी आइटम से भी बाजार सज गया है.

सड़क पर उतरेगी 350 से अधिक लग्जरी गाड़ियां

लग्जरी गाड़ियों के लिए अलीगंज, रानी तालाब, सबौर व जीरोमाइल क्षेत्र में रौनक देखते ही बन रही है. धनतेरस व दीपावली में गाड़ी की डिलीवरी को लेकर लोग बुकिंग करा रहे हैं. वहीं ऑटोमोबाइल डीलर भी गाड़ियों का स्टॉक करने में जुट गये हैं. इस बार भी कई लोकप्रिय मॉडल वाले वाहन के आउट ऑफ मार्केट होने की संभावना है. इस बार 350 से अधिक लग्जरी गाड़ियां के सड़क पर उतरने की संभावना है. टाटा मोटर्स के सेल्स मैनेजर संजीत पांडेय ने बताया कि केवल टाटा मोटर्स की ओर से 65 लग्जरी गाड़ियां सड़क पर उतरेगी, जबकि बुकिंग 165 गाड़ियां बुकिंग हो चुकी हैं. धनतेरस में टाटा मोटर्स में नौ करोड़ से अधिक का कारोबार होगा. सभी कंपनी की लग्जरी गाड़ियाें की बुकिंग के अनुसार 70 करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान है. महिंद्रा शोरूम के संचालक राजेश संथालिया ने बताया कि अब तक 220 से अधिक गाड़ी की बुकिंग हो गयी है, जबकि 100 से अधिक गाड़ियों की डिलीवरी होगी. हुंडई के मैनेजर नीरज कुमार ने बताया कि अब तक 70 गाड़ियों की बुकिंग हुई, जबकि 55 गाड़ियों की डिलीवरी से पांच करोड़ का कारोबार होगा. इसके अलावा मारुति कंपनी की 185 गाड़ियों की बुकिंग हो गयी है. कीया की 35, होंडा की 30, एमजी की 20, रिनॉल्ड्स की 30, टोयटा की 70 गाड़ियां बुक कर ली गयी हैं.

टू-व्हीलर भी पीछे नहीं, 3500 नयी बाइक की होगी खरीद

टू-व्हीलर भी लग्जरी गाड़ियों से पीछे नहीं है. लगभग 3500 गाड़ियां सड़क पर उतरेंगी. हीरो शोरूम के जीएम कन्हैया लाल ने बताया कि केवल हीरो की बाइक जिले में 2000 पीस बिकेगी, जिससे 15 से 20 करोड़ का कारोबार होगा. अब तक हीरो की 700 गाड़ियां बुकिंग हो चुकी है. वहीं होंडा शोरूम के संचालक अमित कुमार ने बताया कि 85 गाड़ियों की बुकिंग हुई, जबकि 300 गाड़ियां बिकेगी, जिससे तीन करोड़ का कारोबार होगा. अभी साइन एसपी, साइन 100 व एक्टिव लोग अधिक पसंद कर रहे हैं. यहां निश्चित उपहार की सुविधा है. वहीं बजाज के संचालक आशीष कुमार ने बताया कि उनके यहां पल्सर अधिक पसंद की जा रही है. अब तक 60 गाड़ियां बुकिंग हुई है. हाल ही में सीएनजी गाड़ी फ्रीडम लांचिंग हुई है. 300 गाड़ियां डिलीवरी होगी, जिससे तीन करोड़ का कारोबार होगा. भागलपुर में टीवीएस, बुलेट, यामाहा, सुजुकी व अन्य कंपनी की बाइक की बुकिंग हो रही है. सुजुकी शोरूम के संचालन मो माहताब ने बताया कि उनके यहां अब तक 40 गाड़ियां बुकिंग हुई है, जबकि 100 से अधिक गाड़ियों की बिक्री होगी. इससे एक करोड़ का कारोबार होगा. बाइक की बुकिंग व डिलीवरी की संभावना को देखते हुए 30 करोड़ से अधिक का कारोबार का अनुमान है.

मोबाइल व लैपटॉप से 15 करोड़ का कारोबार

भागलपुर बाजार से मोबाइल व लैपटॉप से 15 करोड़ का कारोबार होगा. मोबाइल के बड़े कारोबारी सह चेंबर उपाध्यक्ष शरद सलारपुरिया ने बताया कि भागलपुर में 10 से 12 करोड़ तक मोबाइल के कारोबार से आयेगा. वहीं खुदरा मोबाइल कारोबारी सलमान अनवर ने बताया कि पसंदीदा मॉडल की मोबाइल देखने अभी से ग्राहक पहुंचने लगे हैं. ऐसे में लग रहा है कि पांच लाख तक का मोबाइल का कारोबार छोटी-छोटी दुकानों से होगा.

वहीं लैपटॉप के बड़े कारोबारी मनीष बुचासिया ने बताया कि भागलपुर बाजार से 900 पीस तक लैपटॉप की बिक्री होगी. इसके अलावा कंप्यूटर व अन्य संबंधित सामान की भी बिक्री होगी, जिससे तीन करोड़ तक का कारोबार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version