TMBU के शिक्षकों की पुस्तकें सेंट्रल लाइब्रेरी में होनी हैं डिस्प्ले, पर टीचर नहीं दिखा रहे दिलचस्पी
टीएमबीयू के शिक्षकों की किताबें सेंट्रल लाइब्रेरी में लगेंगी, लेकिन शिक्षक इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं. कुलपति ने कई मामलों को लेकर निर्देश दिये थे, उनका पालन नहीं हो सका. शिक्षकों को नई किताबें लिखने के लिए प्रोत्साहित किया जाना था
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) के शिक्षकों की किताबें सेंट्रल लाइब्रेरी में डिस्प्ले की जायेगी. इससे नयी किताबें लिखने के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जायेगा. ऐसे कई मामलों को लेकर विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने निर्देश दिये थे, लेकिन उनके निर्देश का पालन नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि नयी किताब लिखने की जानकारी शिक्षकों द्वारा विवि को नहीं दी गयी है. वीसी ने दिये निर्देश में कहा था कि जो किताबें प्रकाशित हो रही हैं, उसे केंद्रीय पुस्तकालय में डिस्प्ले के लिए रखा जायेगा, ताकि उसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार हो सके. साथ ही जो शिक्षक पुस्तक लिख रहे हैं. उसका लोकार्पण विवि अपने स्तर से करायेगा.
शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए कॉलेजों के बीच नहीं हुआ एमओयू
शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए कॉलेजों के बीच एमओयू होना था, ताकि कॉलेजों में पठन-पाठन की व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहे. कुलपति के निर्देश के बाद भी इसका पालन नहीं किया जा सका है. बताया जा रहा है कि मुख्यालय व आसपास के कॉलेजों में विषयवार शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए विवि प्रशासन ने एमओयू कराने का निर्णय लिया था. इसमें जिन कॉलेज में अधिक शिक्षक थे, उन कॉलेजों के शिक्षक उस कॉलेज में जाकर पढ़ाते, जहां विषयवार शिक्षक की कमी है. 12 अप्रैल को ऑनलाइन मीटिंग में वीसी ने कॉलेजों के बीच एमओयू नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की थी.
बर्थ-डे प्लांट बैंक योजना ध्वस्त
कुलपति के निर्देश के बाद भी विवि में बर्थ-डे प्लांट बैंक योजना ध्वस्त हो गयी है. हालांकि, निर्देश के बाद कुछ दिनों तक इसका पालन जरूर किया गया, लेकिन कुछ दिनों के बाद यह ठंडे बस्ते में चला गया. पूर्व में इस योजना के तहत बर्थ-डे के मौके पर पौधरोपण किया गया, लेकिन उचित देखभाल नहीं होने के कारण कई पौधे सुख गये, तो कईयों को पशु चर गया है.
क्या बोले कुलपति
कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए कॉलेजों को एमओयू करने का निर्देश दिया गया था, ताकि कॉलेजों में पठन-पाठन सुदृढ़ रूप से चलता रहे. एमओयू नहीं होना चिंता का विषय है. शिक्षकों की पुस्तकें सेंट्रल लाइब्रेरी में डिस्प्ले नहीं होना, गभीर बात है. इस दिशा में अधिकारियों के साथ बैठक कर अद्यतन स्थिति की जानकारी ली जायेगी. बर्थ-डे प्लांट बैंक योजना के बारे में संबंधित अधिकारी से भी जानकारी ली जायेगी.
शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए गेस्ट शिक्षकों की बहाली के लिए प्रयास जारी हैं. इसको लेकर सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. रोस्टर को लेकर भी रजिस्ट्रार को सभी कुछ उपलब्ध कराया जा चुका है. रजिस्ट्रार स्तर से बची हुई प्रक्रिया होनी बाकी है.
Also Read : बिहार के लाल का लिखा गाना ‘राम आ गए’ हो रहा वायरल, जानिए क्यों है खास?