कहलगांव शिवनारायणपुर-किशनदासपुर सड़क पर शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के भोरंग के पास बुधवार की देर शाम टोटो-बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर शिवनारायणपुर थाना की पुलिस पहुंच कर घायल दोनों बाइक सवार को अनुमंडल अस्पताल कहलगांव पहुंचाया. डाॅ पवन कुमार गुप्ता ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देख दोनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज भेज दिया. दोनों युवक की पहचान नहीं हो पायी है. शिवनारायणपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि सूचना पर शिवनारायणपुर थाना की पुलिस पहुंची थी. दोनों युवक रोड पर जख्मी हालत में पड़े मिले. दोनों को अनुमंडल अस्पताल अस्पताल भेजा गया. एक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के रतनपुर दियौरी का बताया जा रहा है. दूसरे युवक की पहचान की जा रही है.
हथियार दिखा कर पोखर से मछली लूट का आरोप
सुलतानगंज मिरहट्टी गांव में हथियार दिखा कर एक किसान के पोखर से मछली लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है. मिरहट्टी गांव के पीड़ित थाना में आवेदन देकर शिकायत की है. दो लोगों को नामजद व छह अज्ञात के विरुद्ध शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.नशा में हंगामा करते गिरफ्तार
सुलतानगंज नारदपुल के समीप नशा में हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़ कर थाना ले गयी. रेफरल अस्पताल में जांच में नशा की पुष्टि पर कमराय के सूरज सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया.ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार
जगदीशपुर लिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को चांदपुर से एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक मंगल ठाकुर के पास से एक ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
बाइक-टेंपो में टक्कर, दो जख्मी
सुलतानगंज-अकबरनगर सड़क के समीप बुधवार को टेंपो-बाइक में टक्कर हो गयी. दोनों जख्मी हो गये. जख्मी चालक चांद व बाइक चालक संजय कुमार का इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया. आपसी समझौता कर घर गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है