गेंदबाजों ने अपनी-अपनी टीम को दिलायी जीत
सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे भागलपुर क्रिकेट लीग सीजन थ्री में गुरुवार को भी दो मैच खेला गया. गेंदबाजों की बदौलत टीम अपनी-अपनी मैच जीत पाये.
सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे भागलपुर क्रिकेट लीग सीजन थ्री में गुरुवार को भी दो मैच खेला गया. गेंदबाजों की बदौलत टीम अपनी-अपनी मैच जीत पाये. पहले मैच में बटेश्वर पलटन ने विक्रमशिला वाॅरियर पांच विकेट से हरा दिया. दूसरे मुकाबले में तिलकामांझी फाइटर ने त्रिलोकीनाथ टाइगर्स को 22 रनों से पराजित कर दिया. सुबह के सत्र में खेले गये पहले मैच में विक्रमशिला वाॅरियर के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में मंगल महरुर ने 25 रन व रवि झा ने 27 रनों का योगदान दिया. बटेश्वर पलटन की ओर से गेंदबाजी में विवेक कुमार ने तीन विकेट, अंकुश ने दो विकेट व समरकांत ने दो विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बटेश्वर पलटन की टीम ने 16.3 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन जुटा लिया. बल्लेबाजी में हर्षवर्धन ने 40 व हर्षवर्धन सिंह ने 27 रनों का योगदान दिया. विक्रमशिला वॉरियर्स ओर से गेंदबाजी में रोशन ने दो विकेट चटकाया. घातक गेंदबाजी के लिए बटेश्वर पलटन के विवेक कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. दोपहर के सत्र में खेले गये दूसरे मुकाबले में तिलकामांझी फाइटर के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में पीयूष कुमार ने 72 , सचिन कुमार ने 22 व आर्यन सिंह ने 17 रनों का योगदान दिया. त्रिलोकीनाथ टाइगर्स की ओर से गेंदबाजी में शशि शेखर ने दो व अभिषेक ने दो विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिलोकीनाथ टैगोर की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी. बल्लेबाजी में त्रिलोकीनाथ टाइगर्स की ओर से कुणाल पीयूष राज ने नाबाद 50 रन व बासुकीनाथ मिश्रा ने 32 रनों का योगदान दिया. तिलकामांझी फाइटर की ओर से गेंदबाजी में सचिन कुमार ने चार विकेट, सचिन राय ने एक विकेट व गोविंदा ने एक विकेट चटकाया. सचिन को शानदार गेंदबाजी करने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. अगले राउंड का मैच सोमवार से हाेगा – टूर्नामेंट का अगला मैच सोमवार को खेला जायेगा. सुबह के सत्र में विक्रमशिला वाॅरियर्स व त्रिलोकीनाथ टाइगर्स के बीच मुकाबला होगा. जबकि दोपहर में दूसरे मैच में अंग सुपर किंग व बटेश्वर पलटन के बीच मैच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है