बबरगंज थाना क्षेत्र के मोगलपुरा मोहल्ले में मस्जिद के पास गुरुवार रात हुई फायरिंग के बाद लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया. उसके पास से भारी मात्रा में कारतूस की बरामदगी किये जाने की बात की चर्चा ने देर रात ही जोर पकड़ लिया था. लोगों ने उसकी पिटाई भी कर दी. उक्त सूचना मिलने के बाद बबरगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची. पकड़े गये युवक और बरामद हुए सामान को लेकर थाना पहुंच गयी. जहां देर रात तक उसे थाना में ही रखकर पूछताछ की जा रही थी. मामले को लेकर बबरगंज पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से देसी पिस्टल और कारतूस की बरामदगी हुई है. पुलिस ने मामले में जांच पूरी करने के बाद शुक्रवार को इसका खुलासा करने की बात कही. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त संतोष कुमार है. मोहल्ले के सेक्रेटरी बेलाल हुसैन ने बताया कि युवक को फायरिंग करता देख अन्य लोगों के साथ संतोष नामक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. महिला भिक्षुक पुनर्वास गृह में रह रही महिला की मौत भवनाथपुर स्थित गौरीपुर गांव में एनजीओ द्वारा संचालित महिला भिक्षुक पुनर्वास केंद्र में रह रही एक 60 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में मौत हो गयी. बुधवार देर रात हुई मौत के बाद गुरुवार को बरारी पुलिस ने केंद्र के गृह अधीक्षक कुमार किसलय का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अधीक्षक ने बताया कि तीन माह पूर्व रूबी देवी (60) को स्टेशन चौक से दयनीय स्थिति में रेस्क्यू किया गया था. उसकी किडनी का इलाज किया जा रहा था. चौसा में हुए सड़क हादसे में खरीक निवासी युवक की मौत मधेपुरा जिला के चौसा क्षेत्र के सहुरिया टोला के पास बुधवार देर रात हुए सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक युवक खरीक के लोकमानपुर निवासी बिहारी सिंह के बेटे ऋतिक कुमार है. मामले में पिता का फर्द बयान दर्ज कर बरारी पुलिस ने गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा बुधवार रात 10 बजे अपनी बाइक से आलमनगर से एक शादी समारोह में जा रहा था. तभी एक पिकअप गाड़ी के चालक ने उनके बेटे को धक्का मार दिया. जिसमें वह घायल हो गया. मायागंज अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है