Bihar News: भागलपुर में खुदकुशी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही. हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार स्थित मोअज्जमचक में मो सलीम के 27 वर्षीय पुत्र आमिर सुहैल ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. रात्रि में जब खाना खाने का समय हो गया था तो परिवारवालों ने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है. दरवाजे को तोड़ कर खोला गया तो परिजनों ने देखा कि सुहैल का शव नायलॉन की रस्सी के सहारे फंदे से झूल रहा है. जबकि नीचे एक कुर्सी गिरी हुई थी. परिजनों ने सुहैल को नीचे उतारा तो पता चला कि उसकी मौत हो गयी है. इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक छानबीन की. घटना में प्रयुक्त नायलॉन की रस्सी और युवक के मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं अब मौत की वजह पता करने में पुलिस जुटी है. दो प्रसंग अबतक सामने आए हैं जिसकी जांच होगी.
प्रेम प्रसंग के तनाव में दे दी जान?
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जेएलएनएमसीएच में करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. परिजनों ने घटना के कारणों पर अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि सुहैल का भागलपुर के ही साहेबगंज मोहल्ले की किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. करीब छह माह से वह मानसिक तनाव में रहता था. जब भी वह मोबाइल से बात करता था, तनाव में आ जाता था. लेकिन परिवार वालों को उसने कभी कुछ नहीं बताया. सुहैल अपने पिता के साथ ही रंगरेज का काम करता था. वह ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं था. बचपन से ही पिता के काम में ही हाथ बंटाता था.
दोस्तों ने निकाह का किया दावा, क्या परिजनों ने नहीं स्वीकारा था?
मृतक के दोस्तों ने बताया कि सुहैल ने गुपचुप तरीके से साहेबगंज की एक लड़की से निकाह कर लिया था. करीब चार पांच माह पहले उसका निकाह हुआ था. इसकी जानकारी घरवालों को भी थी. निकाह के बाद से ही वह काफी अपसेट रहा करता था. मोबाइल पर बात करने के बाद वह और भी मायूस हो जाता था. सूत्रों ने बताया कि निकाह के बाद सुहैल और लड़की के परिजनों के बीच बातचीत भी हुई थी. लेकिन सुहैल के परिजनों ने निकाह पर सहमति नहीं दी थी. हालांकि परिजनों का कहना है कि सुहैल की शादी ही नहीं हुई थी. लेकिन परिजन भी सुहैल के प्रेम प्रसंग की बात से इनकार नहीं कर रहे हैं.
पुलिस ने शुरू की जांच, आत्महत्या की गुत्थी सुलझेगी..
परिजनों को आशंका है कि सुहैल ने प्रेम प्रसंग में आहत होकर आत्महत्या कर ली. हबीबपुर थाने में मृतक के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. पुलिस को शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस युवक के मोबाइल के सहारे कांड के उद्भेदन करने का भी प्रयास कर रही है.
पोस्टमॉर्टम में लगाया काफी समय
वहीं दूसरी तरफ मृतक सोहैल के परिजन हबीबपुर पुलिस के साथ साढ़े आठ बजे तक पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गये थे. लेकिन घंटे इंतजार करने के बाद दोपहर में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इस दौरान परिजन काफी आहत थे. परिजनों ने बताया कि एक तरफ उनलोगों के लिए यह दुखद समय है. ऐसे में यहां पर इंतजार कराना अमानवीय है. परिजनों ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम क्यों नहीं किया जा रहा है. कर्मियों ने बताया कि चिकित्सक के कार्यालय कार्य से बाहर रहने के कारण विलंब हुआ.