महाशिवरात्रि के दिन बिहार के भागलपुर में बड़ा हादसा, सुल्तानगंज में गंगा में डूबा युवक, खोजबीन जारी..
भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा स्नान के दौरान एक युवक हादसे का शिकार बन गया. युवक नहाने के क्रम में गंगा में डूब गया.
महाशिवरात्रि पर सुल्तानगंज में गंगा स्नान के दौरान एक युवक हादसे का शिकार बन गया. अजगैवीनाथ धाम में महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा है. गंगा स्नान करने वालों की भीड़ सुबह से ही उमड़ी रही. इस बीच एक युवक नहाने के क्रम में ही गंगा में डूब गया और लापता हो गया. युवक की पहचान मसदी पंचायत के शिवनंदनपुर निवासी छोटु कुमार के रूप में हुई है. युवक की खोजबीन की जा रही है. वहीं इस घटना को लेकर युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
सुल्तानगंज में गंगा में डूबा युवक
जानकारी के मुताबिक, सुल्तानगंज में एक युवक के डूबने की खबर से सनसनी फैल गयी. गंगा घाट पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु महाशिवरत्रि के दिन स्नान कर रहे थे. बताया गया कि मसदी पंचायत के शिवनंदनपुर के रहनेवाले किशोर यादव का 20 वर्षीय पुत्र छोटू अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर गंगा स्नान करने के लिए आया था. दोपहर में सभी गंगा स्नान कर रहे थे. इसी क्रम में छोटू गहरे पानी में चला गया और डूब गया.
युवक की खोज जारी..
गहरे पानी में जाकर जब युवक लापता हो गया तो गंगा घाट पर हड़कंप मच गया. युवक की खोजबीन शुरू कर दी गयी. स्थानीय लोग भी खोजबीन में लगे. जबकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ भी युवक की तलाश गंगा में कर रही है. जबकि नगर परिषद के द्वारा भी नाव की व्यवस्था की गयी है. बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं. वहीं युवक के परिजनों में इस घटना को लेकर कोहराम मचा हुआ है. खबर लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चल सका था.
महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
बता दें कि महाशिवरात्रि को लेकर सुल्तानगंज गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही गुरुवार को उमड़ती रही. बड़ी तादाद में यहां लोग गंगा स्नान करने दूर-दराज से भी आए हैं. जबकि कांवरियों का जत्था भी जल भरकर बाबाधाम की ओर रवाना हुआ है. वहीं युवक के डूबने की घटना ने सबको स्तब्ध किया है.
सुल्तानगंज से शुभंकर की रिपोर्ट