16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी और प्रेमिका से विवाद के बाद युवक ने खाया जहर, मौत

पत्नी और प्रेमिका से विवाद के बाद युवक ने खाया जहर, मौत

बांका जिला के फुल्लीडूमर के रहने वाले 35 वर्षीय सनोज यादव की मौत जहर खाने से हो गयी. बुधवार को बरारी पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया. मृतक के पिता भिखारी यादव ने बताया कि जहर खाने के बाद उनके बेटे की तबीयत बिगड़ गयी थी. स्थानीय अस्पताल ले जाने के बाद उसे मायागंज अस्पताल रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर मृतक की पत्नी दवेश्वी देवी ने बताया कि 10 साल पूर्व हुई शादी से उन्हें तीन बच्चे हैं. इसके बावजूद पति उससे इस बात को लेकर झगड़ा करता था कि वह सुंदर नहीं है. उसके पति का किसी के साथ अफेयर चलता था. इस बात को लेकर वह अपने बच्चों को लेकर मायके चली गयी थी. उन्हें यह भी जानकारी मिली है कि प्रेमिका से भी उसके पति का विवाद हो गया था. इसके बाद उसके पति ने जहर खाकर जान दे दी. कहलगांव सीओ के विरुद्ध नालिसी वाद दायर तिलकामांझी के रहने वाले संजय कुमार सिन्हा ने अधिवक्ता राज कमल के द्वारा कहलगांव सीओ के विरुद्ध सीजेएम कोर्ट में एक नालिसी वाद दाखिल किया है. जिसमें जमीन मापी कराने के लिए दिये आवेदन को लेकर सीओ द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए असंवैधानिक कार्य करने, परिवादी के कागजातों को सरेआम फाड़ने, परिवादी को झूठे आपराधिक मुकदमे में फंसाने व बर्बाद करने की धमकी देने और अपमानित करने का आरोप लगाया है. मायागंज पुलिस चौकी बंद होने को लेकर लिखा पत्र जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के अधीक्षक ने बरारी थानाध्यक्ष को पत्र लिख कर मायागंज पुलिस चौकी को लेकर शिकायत की है. उन्होंने पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि अस्पताल के आकस्मिक विभाग के मेन गेट पर स्थित पुलिस चौकी प्राय: बंद पाया जाता है. जिससे शव एवं अन्य पीआइ कराने में काफी कठिनाई होती है. चेहल्लुम को लेकर भागलपुर में सीआरपीएफ की होगी प्रतिनियुक्ति पुलिस मुख्यालय की ओर से बुधवार को भागलपुर सहित कुछ अन्य संवेदनशील जिलों को पारा मिलिटरी फोर्स उपलब्ध कराने को लेकर एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें भागलपुर पुलिस जिला की संवेदनशीलता को देखते हुए चेहल्लुम पर्व के अवसर पर सीआरपीएफ की एक कंपनी को प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया है. उक्त फोर्स 24 से 28 अगस्त तक भागलपुर पुलिस जिला में बनी रहेगी. इसको लेकर डीएम सहित एसएसपी को पत्र लिखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें