पीरपैंती थाना क्षेत्र के हजरतनगर गांव निवासी मुन्ना चौधरी के 15 वर्षीय बेटे जुगेश चौधरी की पानी से भरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गयी. शनिवार दोपहर हुई घटना के बाद जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. मामले में मृतक के पिता का फर्द बयान दर्ज करने के बाद रविवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. रविवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पिता मुन्ना चौधरी ने बताया कि खेतों में धान कटने के बाद वह मक्के की रोपाई में लगे हुए थे. दोपहर के वक्त उनकी पत्नी ने घर से खाना भेजा था. इसे लेकर उनका बेटा जुगेश उनके पास आ रहा था. खेत में आने के दौरान बोरिंग के लिए खेत में बनाये गये 15 फीट गहरे गड्ढे के पास उनके बेटे का पैर फिसल गया. जुगेश गड्ढे में गिर गया. स्थानीय लोगाें और किसानों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे निकाला गया. पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जमुनिया धार के पास मिला था युवक का शव, थाना में शिकायत नहीं दीपनगर के रहने वाले युवक की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों का बयान दर्ज नहीं हुआ है. जोगसर पुलिस ने बताया कि मामले में परिजन ने लिखित शिकायत नहीं दी है. हालांकि नाथनगर पुलिस का मामला हैं हमलोग सिर्फ सहयोग में गए थे. बता दें कि बीते शनिवार को दीपनगर निवासी सेवक महतो का शव जमुनिया दियारा के गंगा घाट से बरामद हुआ था. वह बीते चार दिनों से लापता था. मृतक के छोटे भाई ने बताया था कि सेवक अपने जीजा के साथ शराब की पार्टी करने के लिए गंगा किनारे गया था. लेकिन वहां पर सेवक के साथ क्या हुआ इस बात की जानकारी नहीं है. परिजनों को हत्या की भी आशंका है. मामले में जोगसर पुलिस ने मृतक के जीजा व उसके दोस्त से भी पूछताछ की थी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर केएनके सिंह ने बताया कि मामले में जोगसर पुलिस और नाथनगर पुलिस दोनों ही अनुसंधान कर रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है