22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया : लीची बगान से गुजर रहे युवक को लगी गोली, स्थिति नाजुक

नवगछिया : लीची बगान से गुजर रहे युवक को लगी गोली, स्थिति नाजुक

नवगछिया पुलिस जिला स्थित बिहपुर के भ्रमरपुर गांव के लीची बगान में मंगलवार दिन में एक युवक को गोली लग गयी. गोली युवक के चेहरे में लगी. वह वहीं पर गिर गया. उसे पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. युवक की पहचान गांव के ही रहने वाले रमन झा के बेटे सूरज कुमार (20) के रूप में हुई. मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी में इलाज के बाद घायल को सीटी स्कैन के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि मंगलवार दिन में सूरज टहलने के लिए अपने लीची बगान गया था. जहां कुछ युवक बैठ कर ब्राउन शुगर पी रहे थे. उन्हें देख स्थानीय लोगों ने विरोध किया. इसी को लेकर हुए विवाद में नशेड़ी युवकों ने गोली चला दी, जो सूरज के चेहरे में लगी. हालांकि स्थानीय लोगों के अनुसार विवाद के दौरान घायल के पिता ही हथियार लेकर मौके पर पहुंचे थे. गोली चलने के दौरान गलती से गोली सूरज को लग गयी. इधर पुलिस भी मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस के अनुसार घायल सूरज और उसके पिता रमन झा दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है. ——- शराब के अवैध कारोबार में बोतल चोरी करने को लेकर चल रहे विवाद में गोलीबारी होने की चर्चा घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो कुछ चौंकाने वाली बात सामने आयी है. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे दो सगे भाइयों और दोनों के बेटों के बीच आपसी रंजिश में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान एक पक्ष द्वारा गोलीबारी भी की गयी. इसमें सूरज कुमार को एक गोली दाहिने तरह गाल पर लगते हुए आरपार हो गयी. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गोली से जख्मी सूरज कुमार पिता रमन झा, बच्चन झा व इनके पुत्र वर्षों से शराब बेचने का कारोबार करते आ रहे हैं. बताया गया कि हाल के कुछ दिनों से सूरज का चचेरा भाई अंकुल कुमार पिता बच्चन झा उसकी शराब की कई बोतलें चुरा कर गायब कर देता था. घटना की रात भी उसकी शराब की कुछ बोतलें चोरी हो गयी थी. इसे लेकर सूरज कुमार और अंकुल के बीच घर पर ही विवाद हो रहा था. विवाद के वक्त रमन झा और बच्चन झा दोनों भाई अपने-अपने पुत्र के साथ लड़ाई में साथ दे रहे थे. लड़ाई में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गये. इसी बीच रमन झा ने घर से पिस्टल निकाली और अपने सगे भतीजा अंकुल कुमार पर गोली चला दी. इसी दौरान अचानक रमण का बेटा सूरज सामने आ गया, जिसे गाल पर गोली लग गयी. गोली लगते ही सूरज लहूलुहान होकर वहीं गिर गया. इसके बाद घर के लोग सूरज को लेकर पहले बिहपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां से उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. पिता-पुत्र शराब मामले में तो बच्चन झा आर्म्स एक्ट व अन्य मामले में जा चुका है जेल स्थानीय स्तर पर मिली जानकारी के अनुसार रमण झा और उसका पुत्र सूरज सहित रमण का भाई बच्चन झा का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. गांव में मंगलवार को यह आम चर्चा थी कि रमण झा और उसका बेटा सूरज कुमार दोनों ही पिछले कुछ वर्षों से शराब के अवैध कारोबार में संलग्न था. शराब के मामलों में कई बार जेल भी जा चुका था. पिछले माह ही सूरज कुमार शराब के मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था. पुलिस के अनुसार रमन झा अब भी शराब के कांड में फरार चल रहा है. इधर उक्त लोगों का विपक्षी बच्चन झा भी शराब कारोबार से जुड़ा हुआ है. बच्चन का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. बच्चन झा के विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य मामले दर्ज हैं. कोट : बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस के पहुंचने के पूर्व गोली लगने से जख्मी सूरज को घरवाले जेएलएनएमसीएच लेकर चले गये. इस कारण फर्द बयान दर्ज नही हो सका है. अब तक इस बारे में कोई आवेदन प्राप्त नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें