शाहकुंड सरहा में पुल के लिए वोट बहिष्कार, 1658 में 21 ने डाला वोट

शाहकुंड सरहा में पुल के लिए वोट बहिष्कार, 1658 में 21 ने डाला वोट

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 9:34 PM

शाहकुंड. बेलथू पंचायत सरहा गांव के मतदान केंद्र 206 और 207 के मतदाताओं ने पुल नहीं तो वोट नहीं को लेकर लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर विरोध जताया. सरहा गांव के मवि के मतदान केंद्र संख्या 206 पर 800 मतदाता है, जिसमे 10 मत पड़े और दूसरे मतदान केंद्र पर 858 मतदाता हैं, जिसमे 11 मत पड़े. बीडीओ राजीव रंजन सिंह ने सरहा गांव के मतदाताओं से मत देने की अपील की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे..सरहा गांव के ग्रामीण लंबे समय से धमना नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पुल का निर्माण नहीं होने पर विधानसभा चुनाव में भी मतदान का बहिष्कार किया जायेगा. ग्रामीणों का कहना है कि पुल नहीं रहने से उन्हें 10 किलोमीटर घूम कर शाहकुंड जाना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version