हबीबपुर में रेस्टोरेंट से संदिग्ध परिस्थिति लड़के-लड़की पकड़ाये, जांच जारी

हबीबपुर में रेस्टोरेंट से संदिग्ध परिस्थिति लड़के-लड़की पकड़ाये, जांच जारी

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 11:20 PM

हबीबपुर थाना क्षेत्र के दाउद वाट स्थित प्रणव रेस्टोरेंट से संदिग्ध परिस्थिति में लड़कियों और लड़कों को पकड़ा गया है. मिली जानकारी के अनुसार सिटी एसपी डॉ के रामदास के नेतृत्व में वज्रा दल के पदाधिकारियों और कर्मियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. जहां पर मौजूद करीब आधा दर्जन लड़कियों सहित कई लड़कों को संदिग्ध परिस्थिति में पकड़ा गया. इलाके में हुई कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किये जाने की बात आग की तरह फैल गयी. मंगलवार शाम हुई कार्रवाई के बाद पकड़े गये लड़के-लड़कियों सहित रेस्टोरेंट संचालक व कर्मियों को हबीबपुर थाना को सौंप दिया गया. मामले की जांच करने को सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार भी हबीबपुर थाना पहुंचे थे. पकड़े गये लोगों से मंगलवार रात तक थाना में रखकर पूछताछ की जाती रही. मिली जानकारी के अनुसार लड़कियों और लड़कों के अभिभावकों को भी इसकी जानकारी दी गयी. जिसके बाद अभिभावक भी थाना पहुंचे थे. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज राउत ने बताया कि देर रात तक मामले में पूछताछ की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद संलिप्तता आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी. मामले में सेक्स रैकेट होने की बात बुधवार को स्पष्ट करने की बात कही गयी. स्टेशन चौक पर छिटपुट ठेला वाले पहुंचे, मंदिर परिसर में अतिक्रमणकारियों ने किया कब्जा स्टेशन चौक इलाके में सोमवार को अतिक्रमण हटाये जाने के बाद सोमवार को छिटपुट ठेला व साइकिल पर फल, नाश्ता, चाय, सिगरेट-पान आदि बेचने वाले पहुंचे. हालांकि कोतवाली पुलिस को इस बात की सूचना मिलने के बाद उन्हें भी भगा दिया गया. अतिक्रमण हटाये जाने के बाद मंगलवार को दिनभर स्टेशन चौक पर किसी भी वक्त जाम की स्थिति नहीं बनी. टेंपो और टोटो चालकों को भी सड़क किनारे वाहनों को खड़ी कर सवारी-चढ़ाने उतारने के लिए निर्देशित किया गया था. हटाये गये अतिक्रमणकारियों द्वारा मंगलवार को स्टेशन परिसर स्थित एक मंदिर के हाते में कब्जा जमाया गया था. जहां छोटे-छोटे खाना और नाश्ता आदि का दुकान चलाया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version