Loading election data...

BPSC Teacher: बिहार में यूपी-झारखंड के इतने शिक्षकों की जाएगी नौकरी! शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, लिस्ट जारी

BPSC Teacher: भागलपुर जिले में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से यूपी- झारखंड के कई शिक्षकों पर अब कार्रवाई की तलवार लटक रही है.

By Paritosh Shahi | September 12, 2024 5:20 PM

BPSC Teacher: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से कई शिक्षकों पर कार्रवाई की शुरुआत हो गई है. वैसे शिक्षक जो बिहार से ताल्लुक नहीं रखते और केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में 60% से कम अंक प्राप्त करने के बाद भी पांच प्रतिशत छूट का लाभ लिया है उनपर कार्रवाई होगी. टोटल 14 शिक्षकों पर कार्रवाई हो सकती है. इनमें से 13 शिक्षक यूपी के तो एक झारखंड के हैं. सभी से जिला शिक्षा विभाग ने एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. डीपीओ देवनारायण पंडित ने इस बारे में बताया कि इन सभी शिक्षकों से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है. अगर एक सप्ताह के भीतर शिक्षक जवाब नहीं देंगे तो सबको सेवामुक्त कर दिया जाएगा. इसको विषय को लेकर जिला शिक्षा विभाग ने एक सूची जारी की है. बता दें कि इनमें एक शिक्षक को छोड़ सभी शिक्षक कक्षा एक से पांचवीं तक के हैं.

क्यों हो रही कार्रवाई

नियम के मुताबिक बीपीएससी शिक्षक भर्ती में बिहार के अलावा अन्य राज्यों के कैंडिडेट को सीटीईटी में रिजर्वेशन का लाभ मान्य नहीं है. लेकिन दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों को भी रिजर्वेशन का लाभ देकर बहाल किया गया है. यानी अन्य राज्य के वैसे अभ्यर्थी जिनका सीटीईटी में 60% (90 मार्क्स) से कम अंक है और वे रिजर्वेशन का लाभ लेकर बहाल होकर स्कूल में काम कर रहे हैं, इसी बाबत वैसे शिक्षकों के विरुद्ध बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा रही है.

इन शिक्षकों की जा सकती है नौकरी

जिला शिक्षा विभाग द्वारा जारी लिस्ट में कुमारी मोनिका शुक्ला, आकांक्षा शर्मा, राधिका देवी, नसीमा खातून, उपासना, सीमा गौतम, अंजली गौतम, सिंधुजा सिंह, अन्नू भारती, दीपशिखा मौर्य, सरिता यादव, अनीता, राधिका देवी और अर्चना गुप्ता के नाम शामिल हैं.

इसें भी पढ़ें : 15 सितंबर को जारी होगी पीएम आवास की पहली किस्त, बिहार के इतने लाख लोगों के अकाउंट में राशि डालेंगे मोदी

जमीन मालिकों को बड़ी राहत, जमाबंदी में गलती है फिर भी होगा सर्वे, नियम बदला

Next Article

Exit mobile version