Bhagalpur BPSC Protest News: 70वीं बीपीएससी के बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने बुधवार की शाम सैंडिस कंपाउंड में कैडल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया है. अभ्यर्थियों ने मार्च का नाम शिक्षा सत्याग्रह दिया था और प्रोटेस्ट नहीं-रिक्वेस्ट, विवाद नहीं – संवाद, व्यवधान नहीं – समाधान के नारे के साथ अभ्यर्थियों ने पूरे सैंडिस कंपाउंड का मार्च किया और अंत में एक जगह बैठ कर आगामी रणनीति भी बनायी. अभ्यर्थियों ने बताया कि आयोग ने दावा किया था कि कदाचार मुक्त और धांधली मुक्त परीक्षा ली जाएगी, लेकिन सारे जिले से कुछ न कुछ गड़बड़ी की बात सामने आयी.
BPSC परीक्षा पारदर्शितापूर्ण नहीं ली गयी
बापू सभागार से घटना खुल कर सामने आयी, जिससे साफ जाहिर हुआ है कि परीक्षा पारदर्शितापूर्ण नहीं ली गयी है. अभ्यर्थियों ने बताया कि बापू सभागार में 12 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. 12 हजार परीक्षार्थियों की परीक्षा स्थगित होना, पूरे जिले की परीक्षा स्थगित होना है. इतनी बड़ी संख्या में अगर अभ्यर्थियों की परीक्षा स्थगित की जाती है तो पूरी तरह से रिजल्ट प्रभावित होगा.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
BPSC परीक्षा फिर से कराने की मांग
ऐसी स्थिति में वे लोग बीपीएससी से मांग करते हैं कि फिर से परीक्षा करायी जाय. जिससे पूरे राज्य के अभ्यर्थियों के साथ एक जैसा सलूक हो. कई छात्रों ने बताया कि उनलोगों का परीक्षा सेंटर दो सौ से तीन सौ किलोमीटर दूर कर दिया गया. जिससे उनलोगों की परीक्षा प्रभावित हुई. इतनी दूरी वाले सेंटर पर परीक्षा लेने का क्या औचित्य है, यह उनलोगों के समझ से बाहर है. अभ्यर्थियों ने बताया कि जरूरत पड़ी तो वे लोग अपनी बात को रखने के लिए पटना भी जायेंगे.
Also Read: BPSC Exam: बीपीएसी परीक्षा को रद्द कराने की मांग पर अड़े छात्र, पटना में फिर से जोरदार प्रदर्शन