बिहार के स्कूल में छात्रा के साथ आपत्तिजनक हालत में धराया BPSC शिक्षक, गर्दन पकड़कर थाने ले गयी पुलिस
Bihar News: भागलपुर में एक BPSC शिक्षक स्कूल के बाथरूम में छात्रा के साथ आपत्तिजनक हालत में धराया. ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/bhagalpur-teacher-1024x640.jpg)
Bihar News: वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हुई तो एक शिक्षक ने स्कूल के अंदर ही तमाम मर्यादा को तोड़ दिया. भागलपुर में एक BPSC शिक्षक को एक आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जिसके बाद विद्यालय में जमकर हंगामा मचा. शिक्षक को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में लिया और पंचायत भवन लेकर गए. कुछ लोग शिक्षक को सजा देने पर उतारू हो गए लेकिन अन्य लोगों ने रोका. हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शिक्षक को पुलिस अपने साथ लेकर थाने गयी. गोराडीह थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय गंगा करहरिया की यह घटना है.
स्कूल में आठवीं क्लास की छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में धराया शिक्षक
मध्य विद्यालय गंगा करहरिया में एक शिक्षक को आठवीं क्लास की छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में ग्रामीणों ने पकड़ा तो जमकर हंगामा हुआ. शिक्षक को स्कूल से लाकर ग्रामीणों ने दूसरे जगह पर बंधक बनाकर रखा. इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को लेकर साथ जाने लगी. जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया. इस दौरान शिक्षक ने कैमरे के सामने अपनी गलती को कबूला.
आरोपी शिक्षक ने क्या कहा…
आरोपी शिक्षक ने ग्रामीणों के सामने बताया कि स्कूल की एक लड़की से उसे प्रेम हो गया था. वो उसके अभिभावक के पास भी जाकर यह प्रस्ताव रखे थे कि वो उनकी बेटी से शादी करना चाहता है. इधर ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने कहा कि एक नाबालिग छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर शिक्षक ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंक लगाया है. क्या वो स्कूल को मैरेज ब्यूरो समझ बैठे थे. ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षक को छात्रा के साथ बाथरूम में गलत हालत में रंगे हाथों पकड़ा गया है. वहीं ग्रामीणों के बीच से शिक्षक को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और थाने लेकर गयी.
ALSO READ: ‘बिहार-यूपी वालों ने दिल्ली में बदला लिया, अरविंद केजरीवाल को सजा दी…’ बिहार के डिप्टी सीएम बोले
छात्रा के बैग से मोबाइल बरामद हुआ
घटना के बाद विद्यालय का पठन पाठन भी प्रभावित हो गया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा सभी शिक्षकों ने कहा कि इस घटना को लेकर हम लोग काफी शर्मसार हैं. वहीं कुछ ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाया कि उनकी जानकारी में सब कुछ हो रहा था फिर भी वह शिक्षक को संरक्षण दे रहे थे. प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार ऋषि देव ने बताया कि छात्रा के बैग से मोबाइल बरामद हुआ है.
बोले थानाध्यक्ष…
इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने पर शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी. तत्काल शिक्षक को थाना में रखा गया है.