भागलपुर जंक्शन पर BPSC शिक्षक अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़, जेबकतरों का आतंक, देखिए PHOTOS..

PHOTOS: भागलपुर जंक्शन पर शुक्रवार को शिक्षक अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी रही. इस दौरान जेबकतरे सक्रिय रहे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 15, 2024 3:13 PM

बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा शुक्रवार को आयोजित की गयी. तीसरे चरण की यह परीक्षा दो पालियों में ली गयी. भागलपुर
जिले के 24 केंद्रों पर शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा हुई. इसे लेकर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने सारी तैयारी पूरी कर ली थी. दोनों पाली मिला कर 18696 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं शुक्रवार को परीक्षार्थियों के हुजूम रेलवे जंक्शन पर भी दिखा. पहली पाली की परीक्षा देकर लौटने वाले परीक्षार्थियों की भीड़ स्टेशन पर उमड़ी.

ट्रेन की बोगी में घुसने की होड़..

पहली पाली में 11 हजार से अधिक शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि दूसरी पाली में 7600 से अधिक परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. वहीं भागलपुर जंक्शन पर पहली पाली की परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ी रही. परीक्षार्थियों से प्लेटफॉर्म पटा रहा. ट्रेन आते ही कोच में प्रवेश पाने की होड़ में सभी लगे रहे.

टिकट लेकर भी ट्रेन में नहीं चढ़ सके कई यात्री

परीक्षार्थियों की इस भीड़ से ट्रेन से सफर करने आए रेल यात्रियों की भी परेशानी बढ़ी रही. ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म पर आकर लगी. परीक्षार्थी अंदर प्रवेश के लिए उमड़ पड़े. जिससे अन्य यात्रियों को भी प्रवेश करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. कई यात्री काफी मशक्कत के बाद भी कोच में नहीं घुस सके. कंफर्म टिकट लेकर भी वो यात्रा करने से वंचित रहे. जबकि पॉकेटमारों ने भी इस भीड़ का फायदा उठाया.

इमरजेंसी विंडो से घुस रही थी महिलाएं..

शुक्रवार को मालदा से आनंद विहार जाने वाली मालदा आनंद विहार एक्सप्रेस में परीक्षार्थियों की इतनी ज्यादा भीड़ थी कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी. जो यात्री भागलपुर उतरने वाले थे वह उतर नहीं पा रहे थे. गेट के अंदर और बाहर अभ्यर्थियों की भीड़ जमा थी. छोटे बच्चों को किसी तरह ट्रेन में प्रवेश कराया गया. जबकि महिला अभ्यर्थी भी इमरजेंसी विंडो से अंदर जाती दिखीं.

Next Article

Exit mobile version