17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRABU: कबड्डी चैंपियनशिप में बिहार विश्वविद्यालय का धमाकेदार प्रदर्शन, पुरुष टीम की एकतरफा जीत

BRABU: पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पटना में शुरू हुए चांसलर कप कबड्डी प्रतियोगिता में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की पुरुष व महिला टीम ने शानदार आगाज किया है. महिला व पुरुष टीम ने अपने पहले मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी टीम को शिकस्त देकर पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिता में एक कदम आगे बढ़ाया है.

BRABU: पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पटना में शुरू हुए चांसलर कप कबड्डी प्रतियोगिता में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की पुरुष व महिला टीम ने शानदार आगाज किया है. महिला व पुरुष टीम ने अपने पहले मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी टीम को शिकस्त देकर पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिता में एक कदम आगे बढ़ाया है.

बिहार विश्वविद्यालय की टीम की कप्तान बनी बेस्ट रेडर

महिला वर्ग के प्रथम मैच में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर को 25-21 से पराजित कर प्रतियोगिता के पुल-ई के अगले चक्र में प्रवेश किया. बिहार विश्वद्यालय की टीम की कप्तान चंदा कुमारी को इस मैच के लिए बेस्ट रेडर घोषित किया गया. वहीं पुरुष वर्ग के प्रथम मुकाबले में महात्मा गांधी केंद्रीय यूनिवर्सिटी, मोतिहारी के विरुद्ध खेलते हुए बिहार विश्वद्यालय ने एकतरफा मुकाबले में 37-9 अंक प्राप्त कर जीत के साथ प्रतियोगिता का आगाज किया.

पुरुष टीम ने पुल- ई के अगले चक्र में प्रवेश किया

इसके साथ ही पुरुष टीम ने पुल- ई के अगले चक्र में प्रवेश किया. इस मैच के बेस्ट रेडर बिहार विश्वविद्यालय के अभिषेक कुमार तथा बेस्ट कैचर आयुष कुमार को घोषित किया गया. बीआरए बिहार विश्वद्यालय की पुरुष टीम अगले मुकाबले में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के साथ भिड़ेगी.

ये भी पढ़े: दरभंगा में साइबर ठगों का बड़ा हमला, एक हफ्ते में दो व्यापारियों से 11 लाख की ठगी

क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ कांतेश कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दी

वहीं महिला टीम महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के आमने-सामने होगी. यह जानकारी दल के प्रबंधक महेंद्र प्रसाद ने दी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया. क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ कांतेश कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दी है. साथ ही उन्हें आगे के मुकाबले में और बेहतर करने की उम्मीद जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें