ब्रजेश अध्यक्ष, डॉ आनंद महामंत्री व गिरीश चंद्र प्रवक्ता
श्री श्री 108 काली महारानी महानगर केंद्रीय महासमिति की आमसभा रविवार को देवी बाबू धर्मशाला के सभागार में हुई. जिसमें पिछली कार्यकारिणी के सदस्यों को बहाल रखा गया.
श्री श्री 108 काली महारानी महानगर केंद्रीय महासमिति की आमसभा रविवार को देवी बाबू धर्मशाला के सभागार में हुई. जिसमें पिछली कार्यकारिणी के सदस्यों को बहाल रखा गया. इसके तहत अध्यक्ष बृजेश साह, कार्यकारी अध्यक्ष प्रो सुरेश यादव, महामंत्री डॉ आनंद मिश्र, कोषाध्यक्ष सत्य नारायण प्रसाद, प्रवक्ता गिरीश चंद्र भगत, उप महामंत्री रिंटू सिंह चंद्रवंशी, कार्यालय मंत्री संजय कुमार जायसवाल फिर सर्वसम्मति से चुन लिए गए.
अध्यक्ष ब्रजेश साह ने अध्यक्षता की आमसभा हुई. सभा में महासमिति के पदाधिकारी, कार्यकारिणी समिति के सदस्य एवं शहर के क्रमशः पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधांशु शेखर भारती, पूर्वी क्षेत्र से प्रीतम विश्वकर्मा, दक्षिणी क्षेत्र से श्याम प्रसाद मंडल, उत्तरी क्षेत्र से विनय कुमार झा सूरज एवं स्थानीय समिति के मेढ़पति आदि शामिल हुए.
आमसभा में पिछले साल निकली मां काली विसर्जन शोभायात्रा पर चर्चा हुई. पदाधिकारियों ने कहा कि 1954 में स्थापित समिति व जिम्मेदार अभिभावक के प्रति समर्पित हैं और उनके प्रेरणा से ही विसर्जन शोभायात्रा को संचालित किया जायेगा. आमसभा में विसर्जन शोभायात्रा मार्ग में आने वाले वृक्ष की डाली की कटाई एवं बिजली के तार को दुरुस्त कराने पर चर्चा हुई. मंच का संचालन संरक्षक कमल जायसवाल ने किया. फिर नयी कमेटी के गठन के लिए अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रवक्ता के लिए नाम का प्रस्ताव देने के लिए कहा कि जिसमें सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर से हाथ उठाकर सर्वसम्मति से पूर्व के समिति के कार्य को देखते हुए इसे फिर से बहाल रखने का निर्णय लिया.आमसभा में दक्षिणी क्षेत्र से विनोद पासवान, प्रकाश यादव, तमोनी मोड राम चौधरी, दशरथ मंडल, हबीबपुर से नंदकिशोर शर्मा, ब्रह्मदेव शाह ,शंकर शाह ,कैलाश शाह, सुनील झा, सूरज दास, दीपक कुमार, रितेश कुमार, जगदीश मंडल, जयप्रकाश ठाकुर, राजेंद्र मंडल मेढ़पति के रूप में दक्षिणी क्षेत्र से भाग लिया. पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधांशु शेखर भारती ने बताया कि साहिबगंज पूर्वी क्षेत्र से विशेष कुमार, सिकंदर दास, बादल राय, राजेश हरि, पवन कुमार मंडल आलोक केडिया, अनिल, रवि लाल दास, पवन कुमार पंडित, लड्डू सिंह, गोपाल मंडल, गोपाल राय, प्रकाश रजक, उर्दू बाजार के अध्यक्ष मतवाला यादव, साहेबगंज के अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने पश्चिम क्षेत्र से प्रतिनिधित्व किया. उत्तरी क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विनय झा सूरज ने बताया कि जवारीपुर, कटहलबाड़ी, तिलकामांझी, कोयला घाट, आदमपुर चौक, आदमपुर घाट, माणिक सरकार, रामरतन लेन, जोगसर बमकाली से उनके मेढ़पतियों ने हिस्सा लिया. पूर्वी क्षेत्र से पिंटू तांती, गिरधारी साह हाट, गुमटी नंबर दो, लोदीपुर, घंटाघर चौक ,लालूचक, भीखनपुर बढ़ई टोला, मिनी मार्केट आदि से मेढ़पति ने हिस्सा लिया. बम काली से मोहित सिंह एवं अभय कुमार घोष सोनू और लाजपत पार्क काली से दीपक कुमार गुप्ता आदि ने भाग लिया. कोयला घाट से वीरेंद्र यादव, पीयूष कुमार, अमृतराज, शशि राज अभिषेक, आयुष कुमार आदि ने भाग लिया. इस मौके पर महासमिति के संरक्षक भगवान यादव, सुरवीन भट्ट, जयप्रकाश यादव, नंदकिशोर पंडित, विनय कुमार सिंह, रूपा रानी साह, डॉ रेखा देवी, शशि शंकर राय, कुमार ललन प्रभात, सरवन सिंह चंद्रवंशी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है