बरारी पुलिस ने मायागंज चौक के पास से शनिवार को गौरव कुमार उर्फ अंबु को 750 एमएल की बोतल ब्रांडेड शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बरारी पुलिस के सअनि राजेश कुमार गश्त पर थे, इस दौरान शक होने पर युवक की तलाशी ली, तो उसके पास से शराब बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की प्राथमिकी बरारी थाने में दर्ज कर ली गयी है.
दो किरायेदारों के बीच मारपीट, एक घायल
जोगसर थाना क्षेत्र के बूढ़ानाथ चंडी प्रसाद लेन स्थित नवलकिशोर सिन्हा के मकान में रह रहे दो किरायेदारों के बीच कपड़ा सुखाने को लेकर हुए विवाद में जम कर मारपीट हुई. घटना में कटिहार के काढ़ागोला निवासी किरायेदार दिवाकर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. दिवाकर कुमार को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिवाकर कुमार ने बताया कि उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी है. दिवाकर कुमार ने बताया कि गुड्डू कुमार व उसकी पत्नी के साथ ही उसके पुत्र ने मिल कर मारपीट की है. घटना की सूचना पा कर पुलिस ने मामले की छानबीन की है.पुलिस का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न
भागलपुर. एक जुलाई से लागू हो रहे नये आपराधिक कानून के लिए शहर के टाउन हॉल में पुलिसकर्मियों तीन दिवसीय प्रशिक्षण का द्वितीय सत्र शनिवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षण शिविर में भागलपुर, बांका और नवगछिया पुलिस जिले के पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षण शिविर में नये आपराधिक कानूनों के प्रयोग के बारे में जानकारी दी गयी.
संगीन मामलों में फरार सात लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भागलपुर. पुलिस ने संगीन मामलों में फरार चल रहे सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है. सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने पिछले 24 घंटे में आठ लीटर देसी शराब और 12.43 लीटर विदेशी शराब, 9 ग्राम ब्राउन शूगर बरामद किया है. पुलिस ने एक बालू लदा ट्रैक्टर, एक गैस चुल्हा, एक सिलेंडर, दो तसला, एक मोबाइल और 3640 रुपये की नगदी बरामद किया है. अजमानतीय मामलों में चार वारंटों का निष्पादन किया है. जबकि विभिन्न जगहों पर वाहन जांच अभियान चला कर पुलिस ने 1,08,500 रुपये जुर्माने की राशि बरामद की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है