16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरसी के परियोजना प्रबंधक ने पद से दिया इस्तीफा

बीआरसी के परियोजना प्रबंधक ने पद से दिया इस्तीफा

गोपालपुर प्रखंड के प्रभारी बीईओ सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी उच्च शिक्षा नितेश कुमार व प्रभारी लेखापाल मुरारी मिश्रा पर कई आरोप लगाते हुए राहुल रंजन ने प्रखंड परियोजना प्रबंधक पद से त्यागपत्र दे दिया है. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. प्रखंड परियोजना प्रबंधक राहुल रंजन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखे पत्र में बताया है कि गोपालपुर प्रखंड के बीआरसी कार्यालय में प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह डीपीओ एवं लेखाकार के द्वारा मेरी ईमानदारी एवं कर्मठता पर उंगली उठाते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. इधर, प्रभारी बीईओ नितेश कुमार ने बताया कि भ्रष्टाचार का आरोप निराधार है.

चोरी के तीन आरोपित गिरफ्तार

नवगछिया.

झंडापुर पुलिस ने चोरी के तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है. औलियाबाद के महेश प्रसाद साह ने आवेदन देते हुए बताया कि आठ नवंबर को रात दो बजे अज्ञात अपराधियों ने उनकी साड़ी की दुकान में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया. इस संबंध में झंडापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त आरोपित औलियाबाद के मिथुन कुमार, जंगल कुमार और अभिजीत कुमार को गिरफ्तार किया है.

जनजाति गौरव दिवस पर कस्तूरबा विद्यालय में प्रतियोगिताएं आयोजित

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर में जनजाति गौरव दिवस पर शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर नमन किया गया. इस अवसर पर बच्चों ने जनजाति पेंटिंग तथा नृत्य प्रस्तुत किया. संचालक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने बच्चों के बीच भगवान बिरसा मुंडा के जीवन बारे में जानकारी देते हुए आदिवासी संस्कृति पर प्रकाश डाला. इस कार्यक्रम में वार्डन सपना कुमारी, शिक्षिका फूल कुमारी, शारिका निगार, कर्मी राजकिशोर, रिंकु, वृंदा,सुशीला, बाबूलाल, छात्रा अंजलि, प्रियम, सोनाक्षी, सोनाली, खुशी, जूली, साक्षी सहित सभी छात्राएं उपस्थित रहे.

30 दिवसीय अखंड रामचरित मानस पाठ का समापन

प्रखंड के बैजानी गांव में जगदीशपुर प्रखंड के बैजानी गांव स्थित हनुमान मंदिर में प्रतिवर्ष होने वाले कार्तिक महीने का 30 दिवसीय अखंड संपूर्ण श्री रामचरितमानस पाठ का शुक्रवार को समापन हो गया. समापन दिवस पर हवन कार्यक्रम, सत्यनारायण पूजा व भंडारे का आयोजन किया गया. आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम वर्ष 2002 से प्रतिवर्ष अनवरत चल रहा था जिसका आज समापन हो गया है. समापन के मौके पर मुख्य पंडित उदय कुमार झा, पंडित गौरी शंकर ठाकुर, आचार्य रंजन कुमार झा, पवन झा, गोपाल तिवारी,दीपक झा, सुमन झा, नरेंद्र कुमार झा, सुभाष चंद्र झा, हर्ष उत्सव झा, निलांबुज कुमार झा,पीयूष, रिशु,कन्हैया, बजरंगी, राजा, सामंत, भानु, सुमित, क्रिश सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें