जेएलएनएमसीएच में ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों का होगा ऑपरेशन

मायागंज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं का ऑपरेशन शुरू होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2024 12:23 AM

भागलपुर. मायागंज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं का ऑपरेशन शुरू होगा. इस समय अस्पताल में ब्रेस्ट कैंसर मरीजों की कीमोथेरेपी व बायोप्सी हो रही है. यह प्रक्रिया अस्पताल में कैंसर डे केयर व कीमोथेरेपी सेंटर में चल रही है. सेंटर के नोडल पदाधिकारी डॉ आर्य सुमन ने बताया कि सर्जरी विभाग में ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी होगी. इसकी तैयारी चल रही है. उन्होंने बताया कि अब तक ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों को ऑपरेशन के लिए पटना, दिल्ली व मुंबई जैसे शहरों के बड़े अस्पतालों में जाना पड़ता था. अब मायागंज अस्पताल में ही ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी शुरू होने से स्थानीय मरीजों को काफी राहत मिलेगी. डॉ आर्य सुमन ने बताया कि कैंसर डे केयर कीमोथेरेपी सेंटर में इस समय 83 मरीजों का इलाज चल रहा है. जो तय तिथि पर यहां आकर कीमोथेरेपी व अन्य तरह के इलाज कराते हैं. इनमें मुंह का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, बच्चे के मुंह का कैंसर व ब्लड कैंसर के मरीज हैं. फैब्रिकेटेड अस्पताल में शिफ्ट हुआ कैंसर सेंटर : बीते कई वर्षों से मायागंज अस्पताल के एमसीएच भवन में चल रहा कैंसर डे केयर व कीमोथेरेपी सेंटर को फैब्रिकेटेड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. इसी परिसर में नियमित रूप से मरीजों की कीमोथेरेपी व बायोप्सी की जा रही है. सेंटर के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि एमसीएच भवन को बच्चों व महिलाओं के इलाज के लिए तैयार किया गया था. जगह की कमी के कारण इस भवन के दो से तीन कमरे में कैंसर के मरीजों का इलाज हो रहा था. अब फैब्रिकेटेड परिसर में मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त जगह है. यहां पर कैंसर के इलाज से संबंधित सभी तरह के मशीनों के इंस्टालेशन का काम पूरा हो गया है. फैब्रिकेटेड अस्पताल को सितंबर 2023 में शुरू किया गया था. यहां पर डेंगू के मरीजों को भर्ती किया गया था. कुछ समय से यह परिसर बिल्कुल खाली था.

Next Article

Exit mobile version