-भोलानाथ रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए पिलर से निकलने वाले गाद से नाला जाम, लोगों का घरों से निकला हुआ दूभर
-लोगों की लगातार शिकायत के बाद नगर निगम और पुल निर्माण निगम के बीच हुई समझौता
पिलर के गाद से नाला जाम, जलजमाव से घरों से निकलना मुश्किल
पिलर की खुदाई से निकलने वाले गाद ने नालियों को जाम कर दिया है. यानी, नालियां गाद से भरी है, जिससे इसका पानी सीधे सड़क पर गिर रहा है. जलजमाव की स्थिति बन गयी है. लोगों के दरवाजे पर पानी जमा है. यह हाल वार्ड 35 व 36 में बरजू काली स्थान, भीखनपुर मिश्रा टोला, नेकनाम शाह दरगाह लेन, मोती लाल लेन, भीखनपुर भट्टा रोड, मुंदीचक सहित मुख्य रोड की है.
कोटवार्ड 35 व 36 में जलजमाव व सफाई की समस्या दूर करने के लिए पुल निर्माण निगम से समझौता हो गया है. मजदूर नगर निगम देगा और इसका पैसा जो बनेगा वह पुल निर्माण निगम भुगतान करेगा. इस काम से मुहल्ले की दिक्कत दूर हो जायेगी.
नितिन कुमार सिंह, नगर आयुक्तनगर निगम, भागलपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है