13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड 35 व 36 में सफाई के लिए मजदूर रहेगा नगर निगम का और भुगतान करेगा पुल निर्माण निगम

भोलानाथ रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण से अगर अभी दिक्कत हो रही है, तो आगे चलकर इससे ही सुविधा भी होगी.

-भोलानाथ रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए पिलर से निकलने वाले गाद से नाला जाम, लोगों का घरों से निकला हुआ दूभर

-लोगों की लगातार शिकायत के बाद नगर निगम और पुल निर्माण निगम के बीच हुई समझौता

वरीय संवाददाता, भागलपुर भोलानाथ रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण से अगर अभी दिक्कत हो रही है, तो आगे चलकर इससे ही सुविधा भी होगी. लेकिन, दिक्कत को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. क्योंकि, शासन-प्रशासन लोगों की दिक्कत को दूर करने के लिए सक्षम है और फिर अव्यवस्था से पीड़ित स्थानीय लोग भी लगातार मांग करते रहा है कि ऐसी सुविधा व्यवस्था बहाल करायी जाये कि घरों से निकलने में सुविधाजनक लगे. वार्ड 35 व 36 के लोगों की लगातार मांग पर नगर निगम ने संज्ञान में लिया है और पुल निर्माण निगम से बात कर सुविधा व्यवस्था बहाल कराने का निर्णय लिया है. यानी, नगर निगम और पुल निर्माण निगम के बीच आपसी समझौता इस बात को लेकर हुई है कि मजदूर नगर निगम देगा और सफाई पर जितना खर्च आयेगा वह पुल निर्माण निगम वहन करेगा. सफाई का खर्च पुल निर्माण निगम नगर निगम को देगा.इस समझौता के बाद से वार्ड 35-36 में सफाई कार्यों का रास्ता साफ हो गया है. लोगों की दुश्वारियां कम होगी.

पिलर के गाद से नाला जाम, जलजमाव से घरों से निकलना मुश्किल

पिलर की खुदाई से निकलने वाले गाद ने नालियों को जाम कर दिया है. यानी, नालियां गाद से भरी है, जिससे इसका पानी सीधे सड़क पर गिर रहा है. जलजमाव की स्थिति बन गयी है. लोगों के दरवाजे पर पानी जमा है. यह हाल वार्ड 35 व 36 में बरजू काली स्थान, भीखनपुर मिश्रा टोला, नेकनाम शाह दरगाह लेन, मोती लाल लेन, भीखनपुर भट्टा रोड, मुंदीचक सहित मुख्य रोड की है.

कोट

वार्ड 35 व 36 में जलजमाव व सफाई की समस्या दूर करने के लिए पुल निर्माण निगम से समझौता हो गया है. मजदूर नगर निगम देगा और इसका पैसा जो बनेगा वह पुल निर्माण निगम भुगतान करेगा. इस काम से मुहल्ले की दिक्कत दूर हो जायेगी.

नितिन कुमार सिंह, नगर आयुक्त

नगर निगम, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें