TNB College : टीएनबी कॉलेज गार्डन से अंग्रेज जमाने का लोहा 19 मार्च को हुआ था गायब

टीएनबी कॉलेज से लोहा गायब होने के मामले को लेकर कैंपस की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, कॉलेज के जुमवार गार्डन से 19 मार्च को ही लोहा उठाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 10:45 PM

टीएनबी कॉलेज से लोहा गायब होने के मामले को लेकर कैंपस की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, कॉलेज के जुमवार गार्डन से 19 मार्च को ही लोहा उठाया गया है. बताया जा रहा है कि ब्रिटिश समय का वो लोहा है. इसमें अंग्रेजी में भी लिखा हुआ था. इसे लेकर गार्डन के देखभाल करने वाले सहदेव मंडल ने मामले में 19 मार्च को ही इसकी लिखित शिकायत कॉलेज प्रशासन से की थी. लोहा उठाने दिया जाये या नहीं. इसकी दिशा-निर्देश भी आवेदन के माध्यम से मांगा था, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. कुछ लोग चारपहिया वाहन से गार्डन में लगे लोहा लेकर चले गये. हालांकि, आवेदन में कुछ कॉलेज कर्मियों के नाम का जिक्र सहदेव मंडल ने किया है. फिर 14 मई को कॉलेज के कैंटीन सहित अन्य जगहों पर से भी लोहा गायब हो गया.

कॉलेज में कर्मचारी संघ की आमसभा आज

कॉलेज के कर्मचारी संघ के सचिव निरंजन कुमार ने सोमवार को कर्मचारियों की आमसभा बुलायी है. सचिव ने कहा कि उनके कर्मचारियों को कुछ अधिकारी स्थानांतरण करने की धमकी दे रहे हैं. मामले को लेकर कॉलेज के पूर्व एसओ अमरेंद्र झा ने कहा कि कॉलेज प्रशासन कैंपस की सुरक्षा को लेकर गंभीर होते, तो शायद ऐसा नहीं होता. वहीं, टीएनबी कॉलेज शिक्षक संगठन के सचिव असिस्टेंट प्रोफेसर निलेश कुमार ने कहा कि कॉलेज कैंपस से लोहा गायब होना चिंताजनक है. कॉलेज प्रशासन ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version