Loading election data...

टूटे सारे रिकाॅर्ड, अस्पताल कर्मी समेत भागलपुर में 170 पॉजिटिव

टूटे सारे रिकाॅर्ड, अस्पताल कर्मी समेत भागलपुर में 170 पॉजिटिव

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2020 8:13 AM

भागलपुर जिले में कोरोना ने रविवार को अपने सारे पुराने रिकार्ड तोड़ डाले हैं. सैंपल जांच से आयी रिपोर्ट में जिले में 170 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें दो मायागंज अस्पताल के कर्मचारी, एक सेंट्रल जेल का व पांच शहर के अन्य क्षेत्र के रहने वाले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 2794 हो गया है. जबकि, 42 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं, 1797 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 955 कोरोना पॉजिटिव कोविड केयर सेंटर, मायागंज अस्पताल से लेकर अपने-अपने घरों में इलाज करा रहे हैं.

राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से जारी सूची में मायागंज अस्पताल का 58 वर्षीय कर्मचारी, 45 वर्षीय महिला व सेंट्रल जेल का 23 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. मशाकचक निवासी 36 वर्षीय युवक, छोटी खंजरपुर 40 वर्षीय युवक, अलीगंज निवासी 40 व 20 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित हो गये हैं. दूसरी ओर शहरी इलाके में रहने वाले लोगों को कोरोना वायरस ने राहत दी है.

रविवार को आयी जांच रिपोर्ट में शहरी क्षेत्र से संक्रमितों की संख्या मात्र पांच रही. जुलाई से अब तक का आंकड़ा देखें, तो यह सबसे कम है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि लोगों ने कम से कम सात दिन तक खुद को सुरक्षित रखने का जो प्रयास किया, वह सफल होता दिख रहा है. हालांकि सदर शहरी क्षेत्र में जांच का प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र से कम बताया जा रहा है. फिलहाल अभी सदर की सोमवार को बची जांच रिपोर्ट आने के बाद आंकड़े में इजाफा हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version