Bhagalpur news बहन के घर जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत

बहन के घर जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 1:15 AM

नवगछिया समेलीपोठिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्यमार्ग-31 बखरी के समीप शनिवार को नवगछिया से कटिहार के काढ़ागोला भैंसदियारा जा रहे विनोद ठाकुर (46) सड़क किनारे बखरी के समीप बेहोशी की हालत में मिले. स्थानीय लोगों ने समेली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक के चचेरे भाई अजय ठाकुर ने बताया कि विनोद ठाकुर नवगछिया नवादा का निवासी है. वह काढ़ागोला भैंसदियारा अपनी बहन के घर मिलने जा रहा था. शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों से सूचना मिली और सभी समेली प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे. लोगों से जानकारी मिली कि किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हुई है. पोठिया थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेजा है.

माइक्रो फाइनेंस कर्मी आपस में भिड़े, चार घायल

कहलगांव में कार्यरत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के चार कर्मी शनिवार को 317 रुपसे हेरफेर के मामले में आपस में भिड़ गये. चारों में जमकर मारपीट हुई. जख्मी हालत में चारों कहलगांव थाना पहुंचे. घायलों में बांका जिला के शंभुगंज थाना क्षेत्र के भारत शीला गांव के जिनिश कुमार, बांका जिला सिमुतल्ला भोलसार गांव के दीपक कुमार, बांका जिला धोरैया थाना क्षेत्र के बेलरी रोड के रंजन कुमार और बिहपुर लत्तीपुर के सागर कुमार को कहलगांव थाना ने कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में भेज कर चारों का उपचार कराया. थानाध्यक्ष अतुलेश सिंह ने बताया कि चारों ने आपस में सुलह कर लिया है. मामला दर्ज नहीं किया गया है.

पुलिस ने कमलाकुंड से शराब बरामद की

नवगछिया गोपालपुर थाना की पुलिस ने कमलाकुंड से शराब बरामद की. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गोपालपुर थानांतर्गत ग्राम कमलाकुंड स्थित चंदन कुमार अपनी दुकान में अवैध शराब की खरीद ब्रिकी कर रहा है. गुप्त सूचना पर गोपालपुर थाना टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए फकरतकिया कमलाकुंड इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तो देखा कि एक व्यक्ति दुकान के पीछे खड़ा है जो पुलिस वाहन को देख भागने लगा. उसे बल के सहयोग से पीछा किया, लेकिन कुहासा होने से वह भागने में सफल रहा. तदुकान एवं आसपास की तलाशी में भाग रहे स्थान की तलाशी लेने पर पौने 10 लीटर शराब बरामद की. आरोपित के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version