मारपीट का बदला लेने जीजा ने साला की हत्या का किया प्रयास
निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर सोमवार की रात बहनोई ने अपने साला साहिल कुमार (10)को चाकू से गोद कर हत्या का प्रयास किया
शिवनंदनपुर गांव के समीप निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर सोमवार की रात बहनोई ने अपने साला साहिल कुमार (10)को चाकू से गोद कर हत्या का प्रयास किया. इस मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है. साला खगड़िया जिला का रहने वाला है. आरोपित बहनोई मुंगेर जिला के असरगंज का रहने वाला है. पुअनि प्रमोद कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. मृत समझ कर साला को घटना स्थल पर छोड़ बहनोई फरार साहिल कुमार को हत्या करने के लिए शरीर पर तीन जगह पर चाकू से वार किया गया था. मृत समझ कर बहनोई ने साला को घटना स्थल पर छोड़ कर फरार हो गया. गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में सुलतानगंज पुलिस ने साहिल को बरामद किया. इलाज कराने रेफरल अस्पताल से मायागंज भागलपुर भेजा. आरोपित बहनोई मुंगेर जिला असरगंज के वार्ड पांच के मारवाड़ी टोला के गोपाल केडिया के पुत्र राकेश कुमार केडिया है. सुलतानगंज थाना पुलिस ने आरोपित बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित ने पुलिस के समक्ष पूरे मामले का खुलासा किया. उसने बताया कि साला की हत्या करने का कारण उसके साथ ससुर ने मारपीट की थी. इसी आक्रोश में घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद एफएसएल की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन कर नमूना व साक्ष्य को लिया. पुलिस ने घटना स्थल से सोमवार रात चाकू, जख्मी लड़का का दो हवाई चप्पल बरामद किया. घटना स्थल पर काफी मात्रा में खून गिरा था. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि आरोपित बहनोई राकेश केडिया को अकबरनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपित बहनोई ने पुलिस पूछताछ में बताया कि साला को हत्या करने के लिए फोरलेन सड़क पर लाया था. तीन बार चाकू से वार किया, उसके बाद वह फरार हो गया. घर वालों को फोन करके घटना की जानकारी दे दी. उसके बाद सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पहुंच कर बाइक लगाकर वह फरार हो गया था. परिजनों को जानकारी मिलने के बाद साहिल की खोजबीन में फोरलेन सड़क पर परिजन पहुंचे. घटना की जानकारी सुलतानगंज थाना पहुंच कर दी, इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. आरोपित ब्राउन शुगर का सेवन करता है. नशे की हालत में इस तरह की घटना को अंजाम देने की बात कही गयी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है