26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से भाई की मौत, बहन समेत दो जख्मी

अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से घर के सामने अन्य बच्चों के साथ खेल रहे प्रिंट कुमार (10) पिता छट्टू मंडल भखरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी

सन्हौला प्रखंड स्थिति सनोखर थाना क्षेत्र सनोखर बलबड्डा मुख्य मार्ग भखरी गांव के पास बुधवार की दोपहर बलबड्डा की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से घर के सामने अन्य बच्चों के साथ खेल रहे प्रिंट कुमार (10) पिता छट्टू मंडल भखरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की बहन नेहा कुमारी(2) और गांव के ही अनिल मण्डल का पुत्र अक्षय कुमार(5) जख़्मी हो गया है. जख़्मी को नजदीकी क्लिनिक में इलाज कराया गया, नेहा कुमारी की स्थिति गंभीर देख कर उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना से गांव में अफरा-तफरी का महौल बना रहा. घटना की खबर सुनते ही सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर जमा हो काफी देर तक मुख्य मार्ग बाधित किया. घटना का अंजाम देकर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरा. ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के टायर का हवा निकाल दिया, ताकि ट्रैक्टर लेकर भाग नहीं जाए. इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा है. मौके पर सनोखर थाना पुलिस दल बल के साथ पहुंची और मामले को शांत किया. सनोखर थानाध्यक्ष रनतेज भारती ने बताया कि शव को थाना लाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही है.

बाइक के धक्के से महिला गंभीर रूप से जख्मी अज्ञात बाइक सवार के धक्का मारने से तिनटंगा करारी के श्रीकांत यादव की पत्नी फूलन देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर ले गये. चिकित्सक डाॅ सुधांशु कुमार ने इलाज किया. उक्त महिला शाम को टहल रही थी.

कटहरा में वृद्ध महिला से मारपीट

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कटहरा गांव में एक वृद्ध महिला से मारपीट की गयी. मारपीट में महिला के जख्मी होने के बाद रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. डाॅक्टर ने हाथ टूटने की आशंका पर मायागंज अस्पताल भेज दिया. वृद्ध महिला से आपसी विवाद को लेकर मारपीट की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर कार्रवाई करने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें