नशा के विरुद्ध भागलपुर पुलिस की ओर से चलाये जा रहे अभियान में भागलपुर शहरी क्षेत्र के दो अलग अलग थानों में गिरफ्तारी व बरामदगी की गयी. एसएसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत बबरगंज पुलिस ने अपने क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की. पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर अलीगंज गंगटी निवासी निर्मल कुमार साह के घर पहुंची. घर पर की गयी छापेमारी के दौरान पुलिस ने 44 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक डिजिटल तराजू और 29 हजार 20 रुपये की बरामदगी की गया. घर से पुलिस ने निर्मल साह की पत्नी सुनीता देवी को गिरफ्तार कर गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं पुलिस ने क्षेत्र से 13.125 लीटर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. उसे भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. विवि पुलिस ने परबत्ती और साहेबगंज मोहल्ले में छापेमारी कर देसी शराब का अवैध कारोबार करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को की गयी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने परबत्ती से सुनीता देवी को 3 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. साहेबगंज मोहल्ला में छापेमारी कर 1 लीटर देसी शराब के साथ पैरया देवी को गिरफ्तार किया है. विवि थानाध्यक्ष एसआइ सुप्रिया कुमारी ने बताया कि दोनों को शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है