20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSNL कर्मचारियों का क्या होगा? पैसे जुटाने के लिये अब बिल्डिंग किराए पर उठाने की नौबत आ गई

अपनी फाइनेंशियल स्थिति को सुधारने के लिए बीएसएनएल अपनी कुछ चुनिंदा प्रॉपर्टी को किराये पर लगायेगा. 11 जगहों की बिल्डिंग को चिह्नित किया है. मुख्यालय को भेजे गये डिटेल्स के आधार पर बिल्डिंग को बैंक व ऑफिस के लिए किराये पर दिया जायेगा. बीएसएनएल अधिकारी के अनुसार एनएसओ नामक कंपनी ने भागलपुर में ऑफिस खोलने के लिए संपर्क किया है. एक मार्केटिंग कंपनी ने भी जगह को किराये पर लेने के लिए दिलचस्पी दिखायी है. दोनों कंपनियों में एक ने बिड किया है.

अपनी फाइनेंशियल स्थिति को सुधारने के लिए बीएसएनएल अपनी कुछ चुनिंदा प्रॉपर्टी को किराये पर लगायेगा. 11 जगहों की बिल्डिंग को चिह्नित किया है. मुख्यालय को भेजे गये डिटेल्स के आधार पर बिल्डिंग को बैंक व ऑफिस के लिए किराये पर दिया जायेगा. बीएसएनएल अधिकारी के अनुसार एनएसओ नामक कंपनी ने भागलपुर में ऑफिस खोलने के लिए संपर्क किया है. एक मार्केटिंग कंपनी ने भी जगह को किराये पर लेने के लिए दिलचस्पी दिखायी है. दोनों कंपनियों में एक ने बिड किया है.

एलआइसी ने भी टेलीफोन भवन में ऑफिस खोलने के लिए संपर्क किया

वहीं एलआइसी ने भी टेलीफोन भवन में ऑफिस खोलने के लिए संपर्क किया है और बातचीत चल रही है. सूचना आमंत्रण के आधार पर बाकी जगहों के लिए भी इच्छुक फर्म, एजेंसी, कंपनी व संस्थान की ओर से लगातार संपर्क किया जा रहा है. भवन को किराये पर देकर पूंजी जुटाया जायेगा.

10 साल के लीज पर दी जायेगी जगह

बीएसएनएल ने जिन 11 जगहों को किराये पर देने के लिए चिह्नित किया है, उन्हें 10 साल के लिए लीज पर दिया जायेगा. इच्छुक फर्म, एजेंसी, कंपनी व संस्थान की ओर से ऑफर आने के बाद किराये के लिए बीएसएनएल वर्क ऑउट करेगा.

Also Read: यूपी के इन 12 जिलों को ‘गंगा एक्सप्रेस-वे’ के कारण मिलेगा विशेष सौगात, अगले साल से निर्माण कार्य होगा शुरू
किराया पर देने के लिए चिह्नित बिल्डिंग

भागलपुर शहर में जीएम कैंपस में फर्स्ट फ्लोर, सीटीओ बिल्डिंग का ग्राउंड फ्लोर, अमरपुर में टीइ बिल्डिंग का ग्राउंड व फर्स्ट फ्लोर, बांका में टीइ बिल्डिंग का ग्राउंड व फर्स्ट फ्लोर, बौंसी में टीइ बिल्डिंग का भी ग्राउंड व फर्स्ट फ्लोर, दाउद वाट, कहलगांव, इशीपुर, नवगछिया, नारायणपुर, सुलतानगंज में ग्राउंड व फर्स्ट फ्लोर को ऑफिस के लिए किराये पर देने के लिए चिह्नित किया गया है.

10 साल के लिए लीज पर दिया जायेगा जगह

बीएसएनएल की ऐसी कई बिल्डिंग है, जिसके फ्लोर को किराया पर देने के लिए चिह्नित किया गया है. इच्छुक कंपनियां संपर्क कर रही हैं. अभी तक एलआइसी समेत तीन कंपनियों ने संपर्क किया है और उसमें से एक ने बिड किया है. 10 साल के लिए लीज पर जगहों को दिया जायेगा.

महेश कुमार, महाप्रबंधक

बीएसएनएल, भागलपुर

Posted by : Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें