बुडको के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर का बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम में हुआ तबादला
बुडको के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर कमल किशोर प्रसाद का स्थानांतरण बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम में कर दिया गया है.
-बुडको के भागलपुर में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर का पद हुआ रिक्त, जलापूर्ति प्रोजेक्ट पर पड़ सकता असरवरीय संवाददाता, भागलपुर
बुडको के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर कमल किशोर प्रसाद का स्थानांतरण बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम में कर दिया गया है. उन्हें वहां मुख्य अभियंता बनाया है. श्री प्रसाद ने योगदान भी दे दिया है. इधर, कमल किशोर प्रसाद के स्थानांतरण के साथ बुडको भागलपुर में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर का पद रिक्त हो गया है. इससे जलापूर्ति के प्रोजेक्ट पर असर पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि किसी के नहीं आने से उन्होंने किसी को चार्ज नहीं दिया है. स्वत: पद छोड़ दिया है. वहीं, बुडको भागलपुर के ही असिस्टेंट इंजीनियर अमित कुमार सिंह का भी तबादला कर दिया गया है. उनका तबादला बुडको हेडक्वार्टर, पटना में हुआ है. उनकी जगह पर बालकृष्ण झा को सहायक अभियंता बनाया गया है. श्री झा ने योगदान दे दिया है.पाइपलाइन में लीकेज और स्टार्टर खराब होने की समस्या को किया दूर, शुरू हुई जलापूर्ति
पाइपलाइन में लीकेज और स्टार्टर खराब होने से शहर के विभिन्न इलाकों में गहराया जलसंकट की समस्या सोमवार को दूर कर दी गयी है. यह समस्या रविवार से बनी हुई थी. वार्ड 29 के बरारी में लगे प्याऊ का स्टार्टर खराब हो गया था और जलापूर्ति प्रभावित हो गयी थी. वार्ड 20 के जयप्रकाश पांडेय लेन में पाइपलाइन में लीकेज से लोगों के घरों में गंदा पानी पहुंच रहा था. जानकारी मिलने के बाद नगर निगम की टीम सोमवार सुबह से पानी की पाइपलाइन में लीकेज को ठीक करने के लिए जुटी रही.दूसरी टीम बरारी में प्याऊ की जांच करने के लिए पहुंची थी और जांच में प्याऊ का स्टार्टर खराब मिला था. दोपहर बाद तक बदल दिया गया है. इधर, नगर निगम की बोरिंग का स्टार्टर जल गया था और इसको भी सोमवार को ठीक कराया गया है.नगर निगम के जलकल शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव के अनुसार वार्ड 20 के जयप्रकाश पांडेय लेन व वार्ड 29 के बरारी में पानी की दिक्कत को सोमवार को दूर कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है