बुढ़ानाथ चैंपियंस ने एक बाल रहते हुए जीता मैच
सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे भागलपुर क्रिकेट लीग सीजन थ्री में बुधवार को खेले गये मैच में बुढ़ानाथ चैंपियंस ने त्रिलोकीनाथ टाइगर्स को रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से पराजित कर दिया.
सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे भागलपुर क्रिकेट लीग सीजन थ्री में बुधवार को खेले गये मैच में बुढ़ानाथ चैंपियंस ने त्रिलोकीनाथ टाइगर्स को रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से पराजित कर दिया. त्रिलोकीनथ टाइगर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में बासुकीनाथ मिश्रा ने 51, राकेश कुमार गुप्ता ने 40 व समरजीन ने 29 रनों का योगदान दिया. बुढ़ानाथ चैंपियन की ओर से गेंदबाजी में अमन सिंह ने दो विकेट चटकाये.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुढ़ानाथ चैंपियंस कि टीम ने एक बाल रहते हुए मैच जीत लिया. बल्लेबाजी में अमन सिंह ने 54 व सिद्दीकी ने नाबाद 48 रनों का योगदान दिया. त्रिलोकीनाथ की ओर से गेंदबाजी में अभिषेक व राकेश गुप्ता ने एक-एक विकेट झटके. मैन ऑफ द मैच अमन कुमार सिंह बने. गुरुवार को तिलकामांझी फाइटर व विक्रमशिला वाॅरियर के बीच मुकाबला होगा.———————————
विवि में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर तैयारी जोरों पर
टीएमबीयू में आठ सााल बाद वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सह इंटर कॉलेज एथलेटिक्स मीट 14 से 16 दिसंबर तक विवि स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. इसे लेकर तैयारी जोरों पर की जा रही है. प्रतियोगिता को लेकर करीब आधा दर्जन कमेटी बनायी गयी है. बुधवार को विभिन्न कमेटी के सदस्यों की तैयारी को लेकर खेल सचिव डॉ संजय जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें तैयारी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया. उद्घाटन से लेकर अंतिम दिन होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी.
विवि खेल सचिव डॉ जायसवाल ने कहा कि तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है. 13 दिसंबर तक बची सारी तैयारी पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में अंगीभूत, संबद्ध व बीएड कॉलेजों की टीम भाग लेने के लिए जानकारी दिया है. उन्होंने कहा कि तैयारी को लेकर कुलपति प्रो जवाह लाल गुरुवार को सुबह में विवि स्टेडियम में कमेटी के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है