बूढ़ानाथ टाइगर ने मैच जीत अगले राउंड में
सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में खेले जा रहे जिला फुटबॉल लीग में बुधवार को दो मैच खेला गया. पहले मैच में लैलख फुटबॉल क्लब ने श्रीरामपुर फुटबॉल क्लब को एक गोल से पराजित किया.
टीएनबी कॉलेज के खेल मैदान पर चल रहे भागलपुर चैंपियंस ट्रॉफी सीजन वन में बुधवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में बूढ़ानाथ टाइगर ने परबत्ती पैंथर को तीन विकेट से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. टॉस जीत कर परबत्ती पैंथर ने 20 ओवर में 93 रन बनाया. जबकि बूढ़ानाथ टाइगर ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन जुटा लिया. बूढ़ानाथ टाइगर के खिलाड़ी बासुकीनाथ मिश्रा मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. दूसरे मैच में कुप्पाघाट नाइट ने तिलकामांझी टाइटंस को चार विकेट से हरा कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया. हरफनमौला प्रदर्शन के लिए कुप्पाघाट नाइट के खिलाड़ी अमन कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. अंपायरिंग मनोज गुप्ता, शिवनारायण व शैलेंद्र मणी शंदेश ने किया. आयोजन समिति के अध्यक्ष अमरदीप साह ने बताया कि गुरुवार को पहला मैच कर्णगढ़ किंग्स व बूढ़ानाथ टाइगर की बीच होगा. दूसरा मैच परबत्ती पैंथर व कुप्पाघाट नाइट के बीच खेला जायेगा. मौके पर अमित वर्मा, शुभम सचिन ,सचिन कुमार गौरव कुमार, मो फैजान, सार्थक मणी झा, रवि, पंचम सिंह, नीतेश कुमार आदि मौजूद थे. —————————— लैलख व इमामनगर ने जीते अपने-अपने मैच सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में खेले जा रहे जिला फुटबॉल लीग में बुधवार को दो मैच खेला गया. पहले मैच में लैलख फुटबॉल क्लब ने श्रीरामपुर फुटबॉल क्लब को एक गोल से पराजित किया. लैलख की तरफ से सुजीत कुमार ने टीम के लिए पहला गोल दागा. मैच का निर्णायक गोल साबित हुआ. वहीं, दूसरा मैच इमामनगर फुटबॉल क्लब ने एसएफसी भागलपुर को 3-1 से हराया. इमामनगर की तरफ से अजय बाॅस्की, जीत लाल व राज कुमार ने टीम के लिए गोल दागा. जबकि एसएफसी की तरफ से अभिषेक ने एक गोल दागा. मैच में निर्णायक कृष्णा कुमार , बबलू कुमार, आकाश कुमार , अनूप घोष व असर आलम थे, मौके पर शत्रुघ्न प्रसाद, चंद्र भूषण, फारूक आजम, फैसल, भावेश कुमार, मोहम्मद बादशाह, फैयाज, मोहम्मद चंदू, नारायण यादव, मानस कुमार, मिन्नत खान, मोहम्मद बबलू , इमरान खान, शकील, सन्नी, उमर आदि मौजूद थे. गुरुवार को भी दो मैच खेला जायेगा. पहला मैच मानिकपुर फुटबॉल क्लब व एसटी ब्रादर फुटबॉल क्लब के बीच होगा. जबकि दूसरा मैच स्पोटिंग क्लब बरहपुरा व बीवीसी बरारी के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है