9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ई साहिबगंज पैसेंजर है भईया.. इसमें आदमी और सांड साथ में सवारी करते हैं

जमालपुर से साहिबगंज जा रहे ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में कुछ शरारती तत्वों में ट्रेन में जबरदस्ती एक सांड को चढ़ा दिया. इसके बाद उन्होंने उसे रस्सी से एक सीट में बांध दिया. इससे लोगों में अफरा तफरी मच गयी.

बिहार में रेल की सवारी में आपको हर बार कुछ अनोखा देखने के लिए मिल जाएगा. कहीं लोग पैसेंजर बोगी में अपनी साइकिल मोटर साइकिल लेकर चढ़ जाते हैं तो कहीं घास और जानवरों का चाला लेकर लोग चढ़ जाते हैं. मगर बिहार के भागलपुर के पीरपैंती से अनोखा मामला सामने आया है. यहां ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में आमलोगों के साथ एक सांड ने भी सवारी करते दिखा. सांड को देखते ही यात्री दहशत में आ गए. वहीं बोगी में अफरा-तफरी मच गई. अब सांड की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार को जमालपुर से साहिबगंज जा रहे ईएमयू पैसेंजर ट्रेन जैसे ही मिर्जाचौकी स्टेशन पर पहुंची. यहां स्टेशन पर खुला घूम रहे एक सांड को कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन में चढ़ा दिया. इसके बाद रस्सी की मदद से सीट में बांध दिया. ऐसा करने में लगभग आधा दर्जन लोग शामिल थे. ऐसे में बोगी में बैठे लोग उनका पूरी तरह से विरोध भी नहीं कर सके. थोड़ी देर बाद जब ट्रेन खुली तो बार-बार सांड ने बिदकना शुरू कर दिया, इससे बोगी में बैठे सभी यात्री दहशत में आ गए. फिर देखते ही देखते बोगी में हड़कंप मच गयी.

बाद में स्टेशन पर खड़े एक भूतपूर्व सैनिक भूलन दूबे किसी तरह बोगी में चढ़े. इसके बाद उन्होंने सांड की रस्सी को खोला. इसके बाद सावधानी से सांड को ट्रेन से नीचे उतारा. भूलन ने बादमाशों को पकड़ने की भी कोशिश की मगर वो वहां से भाग गए.लोगों ने बताया कि मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और स्टेशन प्रबंधक की लापरवाही के कारण अक्सर इस तरह की घटनाएं घटती रहती हैं. रेल प्रशासन को इस तरह के मामलों पर कार्रवाई करनी चाहिए. स्टेशन परिसर में अक्सर ऐसे मवेशी घूमते रहते हैं. मगर इन्हें कभी पकड़ा नहीं जाता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel