27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news सरकारी जमीन पर बने मकान पर चला बुल्डोजर

सरकारी जमीन पर घर बना कर रह रहे लोगों के घर पर सोमवार को बुल्डोजर चला. सीओ के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में कुल 14 घरों को गिरा दिया गया.

जगदीशपुर पुरैनी दक्षिणी में पंचायत सरकार भवन के लिए चिह्नित सरकारी जमीन पर घर बना कर रह रहे लोगों के घर पर सोमवार को बुल्डोजर चला. सीओ के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में कुल 14 घरों को गिरा दिया गया. सरकारी जमीन को खाली करने के लिए बार-बार प्रशासन की ओर से चेतावनी दी जा रही थी. सोमवार को प्रशासन का बुल्डोलर चल गया. अतिक्रमण हटाने का अभियान दोपहर से शाम तक चला. अतिक्रमण हटाने के दौरान पर्याप्त संख्या में रैफ के महिला-पुरुष जवानों की तैनाती थी. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हल्के फुल्के विरोध के साथ शुरू हो गयी. लोगों का कहना था कि उन्हें घर से सामान हटाने के लिए दो दिनों की मोहलत दी जाए. लोगों का कहना था कि दो दिन बाद शब-ए-बरात का त्योहार है. घर टूटने से त्योहार कैसे मनेगा. सीओ का कहना था कि आपलोगों को पहले ही काफी मोहलत मिल चुकी है. उन्होंने सभी को अविलंब घर से सामान निकालने का निर्देश दे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. बुल्डोजर से एक-एक कर ईंट व मिट्टी से बने झोपड़ीनुमा घर को गिराया गया. चार-पांच घरों को छोड़ पंचायत सरकार भवन लायक जमीन मुक्त होने के बाद प्रशासनिक अमला लौटने ही वाला था कि उन लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, जिसका घर बुल्डोजर से गिराया जा चुका था. उन लोगों ने कहा कि जब हमलोगों का घर गिराया गया, तो सभी का घर टूटना चाहिए. लोगों के विरोध को देखते हुए बचे सभी घरों को गिरा दिया गया. घर गिराने के बाद विस्थापितों ने ठंड में होने वाली परेशानी से अवगत कराया, तो सीओ ने तत्काल पाॅलीथिन उपलब्ध कराया. सीओ नागेन्द्र कुमार ने बताया कि कुल 14 लोगों ने उक्त जमीन पर झोपड़ी व घर बना लिया था. काफी समय से सरकारी जमीन मुक्त करने को कहा जा रहा था. नोटिस भी जारी की गयी थी. नहीं खाली करने की स्थिति में सदर अनुमंडलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासनिक बल के सहयोग से सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. जिन लोगों के घर गिराया गया हैं उनलोगों के लिए अलग स्थान पर रहने की जमीन खरीदी हुई है. प्रशासनिक स्तर से उनलोगों को आवास योजना का लाभ दिलाया जायेगा. बीडीओ रघुनंदन आनंद ने बताया कि उक्त जमीन पुरैनी दक्षिणी पंचायत के पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित है. पंचायत सरकार भवन के लिए सारी कागजी कार्रवाई व टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें