Bihar: बिजली ग्रिड के पास चली गोली, सरपंच प्रत्याशी का पति घायल , मायागंज रेफर

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि सूचना पर बलाहा गांव के स्वर्गीय अभिमन्यु यादव का पुत्र अंगराज यादव के बिजली ग्रिड के पास वाले बासा से छापामारी कर एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया है. उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.

By Paritosh Shahi | September 14, 2024 7:10 PM

भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के किनारे बलाहा गांव में स्थित बिजली ग्रिड के पास शनिवार की सुबह विवाद में गोलीबारी की घटना हो गयी. घटना में सिंहपुर पूरब पंचायत के सरपंच पद के प्रत्याशी स्नेहलता कुमारी के पति मधुरापुर के कुंदन यादव को पीठ में गोली लगी है.जिससे जख्मी लहूलुहान हो गया. आनन – फानन में लोगों ने निजी वाहन से जख्मी को पीएचसी नारायणपुर लाया. जहां डा बिपीन कुमार ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया . डा बिपीन ने बताया कि जख्मी को पीठ में गोली लगी है. प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. इधर सूचना पर जब भवानीपुर पुलिस पीएचसी पहुंची तबतक एंबुलेंस से जख्मी रवाना हो गया था.

शराब तस्करी का लग रहा मामला

परिजन बलाहा के एक युवक पर गोली चलाने का आरोप लगा रहे हैं. युवक का इलाज अभी निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है. जहां वह भर्ती है . घटना की वजह पूर्व का विवाद बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गुरूवार की रात्रि बलाहा गांव के सामने रेलवे लाईन पर से किसी एक्सप्रेस ट्रेन से शराब माफिया द्वारा शराब तस्करी के दौरान शराब की लूट हो गई थी. घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच गुरूवार की रात्रि भी गोलीबारी चलने की बात सामने आ रही है. ( हलांकि प्रभात खबर इस बात की पुष्टि नही करता है.)

शनिवार की घटना इसी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. घटना को लेकर भवानीपुर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. समाचार लिखे जाने तक जख्मी के परिजनों ने थाना में आवेदन नहीं दिया है . घटनास्थल पर नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश व भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने मुयआना कर आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली.थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि सूचना पर बलाहा गांव के स्वर्गीय अभिमन्यु यादव का पुत्र अंगराज यादव के बिजली ग्रिड के पास वाले बासा से छापामारी कर एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया है. उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जायेगा. संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. जख्मी कुंदन या उनके स्वजनों ने आवेदन नहीं दिया है.

इसे भी पढ़ें: 31000 लोगों का राशन कार्ड रद्द, ऐसी गलती करने वालों के खिलाफ लिया जा रहा एक्शन

Next Article

Exit mobile version