19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबंगों ने महादलित युवक के साथ की मारपीट, केस दर्ज

भ्रमरपुर वार्ड तीन के महादलित दीपक कुमार पिता कैलाश ने अनुसूचित जाति/जनजाति थाना में आवेदन देकर मारपीट व जाति सूचक गाली गलौज करने का केस दर्ज कराया है

भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भ्रमरपुर वार्ड तीन के महादलित दीपक कुमार पिता कैलाश ने अनुसूचित जाति/जनजाति थाना में आवेदन देकर मारपीट व जाति सूचक गाली गलौज करने का केस दर्ज कराया है. आवेदन में लिखा है कि 13 अक्तूबर की रात नौ बजे घर के सामने मंदिर के समीप कुछ लड़के बैठ आपस में ही गाली-गलौज कर रहे थे. हल्ला सुन मेरे पिता ने उन लड़कों घर जाने के लिए कहा, जिस पर मेरे पिताजी को गाली दे दिया. 15 मिनट बाद भ्रमरपुर वार्ड चार के सुबोध कुमार, राजेश कुमार दोनों पिता रंजीत सिंह उर्फ रंजीत मंडल, शत्रुघन कुमार पिता पाथो मंडल, गोविंद कुमार गौतम पिता ननकेसर मंडल, हीरा कुमार मंडल पिता स्व बाबूलाल मंडल, विजय साह पिता तेजनारायण साह सभी लाठी च रॉड से आये व जाति सूचक गंदी-गंदी गाली देने लगे. जातिसूचक गाली गलौज करते हुए बोले कि घर जला कर यहां से भगा देंगे. गले से 30 रुपये मूल्य का सोने का बजरंगबली की चकती छीन लिया. सभी ने मेरे साथ मारपीट की. जब परिवार के लोग बचाने आये तो उनके साथ मारपीट की व धमकी देते हुए बोला कि थाना पुलिस किया, तो काट कर नदी में फेंक देंगें. मेरा इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणुर में करवाया गया. पीड़ित ने कहा, उनलोगों के भय से थाना में आवेदन नही दिया था. दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गुहार लगायी है.

दंगल प्रतियोगिता में मनीष विजेता, कृष्णा उपविजेता

झंडा मेला पर सवैया में आयोजित दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता में गुरुवार को साहिबगंज, महादेवगंज के मनीष यादव को विजेता व मोहनपुर के कृष्णा यादव को उपविजेता घोषित किया गया. प्रतियोगिता में कुल 45 जोड़ी पहलवानों ने जोर अजमाइस की थी. रैफरी की भूमिका शिवशंकर यादव व जयकांत गुप्ता ने निभायी. विजेता,व उपविजेता सहित सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार कमेटी की ओर से जयकांत गुप्ता, नवल सिंह, बिपिन बिहारी सिंह, चन्दन सिंह ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें