दबंगों ने महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो वायरल

रास्ते को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने घर घुस कर एक महिला को निर्वस्त्र कर जमकर पिटाई की

By Radheshyam Kushwaha | March 21, 2020 7:59 AM

सुलतानगंज. बिहार के भागलपुर जिले के सुलतानगंज स्थित थाना क्षेत्र के महेशी गांव में रास्ते को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने घर घुस कर एक महिला को निर्वस्त्र कर जमकर पिटाई की. वही नहीं पूरे घटनाक्रम का वीडियों भी बनाया, इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इधर पीड़िता ने दो दिन पहले थाना में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित महिला के पुत्र ने बताया कि पड़ोस के एक दबंग परिवार के लोगों ने उसके घर घुस कर हमला कर दिया. उन लोगों ने उसकी मां को निर्वस्त्र कर लाठी, डंडे और खंती से पीटा. पिटाई से उसकी मां का सिर फूट गया और बेहोश हो गयी. इस दौरान दबंगों ने घर के अन्य सदस्यों को भी पीटकर जख्मी कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर पीड़ित परिवार के सदस्य दहशत में हैं.

महिला से 11 हजार झपटकर भागे बदमाश, दो गिरफ्तार

जगदीशपुर के बलुआचक स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसा निकासी के दौरान झपटमारों ने उस्तु गांव निवासी राजेश कुमार की पत्नी बबीता देवी से 11 हजार रुपये झपट लिये. महिला ने बताया कि एटीएम से एक बार दो हजार और दूसरी बार नौ हजार रुपये निकाले. पैसे निकालकर एटीएम से जैसे ही बाहर निकली अंदर में मौजूद दो उचक्कों ने उसके हाथ से सारे पैसे झपट लिये. एक उचक्का बाइक लेकर पहले से एटीएम के बाहर दोनों का इंतजार कर रहा था. दोनों झपटमार उस बाइक पर बैठ कर भाग निकले. सूचना मिलने पर पुलिस ने बाइपास थाना के समीप नाकाबंदी कर दो झपटमारों को गिरफ्ता र कर लिया. पकड़े गये झपटमार मिथुन कुमार व शुभम कुमार पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं. उनके पास से कई एटीएम कार्ड और 19 हजार रुपये बरामद हुए. थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी ने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version