बसोवास जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को दबंगों ने रोका
झंडापुर बाजार के बासुकी प्रसाद साह पिता स्व परमानंद साह ने झंडापुर थाना में आवेदन देकर दबंगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया
झंडापुर बाजार के बासुकी प्रसाद साह पिता स्व परमानंद साह ने झंडापुर थाना में आवेदन देकर दबंगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. आवेदन में कहा है कि चदरा से बने मकान के ऊपर छत बनाने का काम पिछले 10 दिनों से चल रहा है. इस बीच शेख अशोक, शेख फुट्टो दोनों पिता स्वर्ग शेख गनौरी लाठी लेकर आये और मेरे घर में प्रवेश कर बोले कि यह जमीन मेरी है. तुम जब तक पांच लाख रुपये रंगदारी नहीं दोगे, तब तक तुमको मकान नहीं बनाने देंगे. थाना पुलिस करोगे, तो तुमको जान से मार देंगे. यह कह निर्माण कार्य रोक दिया. वीबी सजनिया खातून पति शेख भुट्टो, शेख मोनु, शेख सुयेब, शेख अर्जुन सभी पेसरान शेख फुट्टो, शेख सोनु, सरीना खातून, बुधनी खातून, नीली खातून, करीना खातून सभी पिता शेख अशोक ने ईंट, बालु व निर्माण सामग्री को फेंकने लगे. गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे सभी अपने घर चले गये. आवेदन में लिखा है कि रंगदारी नहीं देने पर मेरी हत्या भी कर सकते हैं. पीड़ित ने अभियुक्तों पर उचित कार्रवाई की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
औलियाबाद में अव्वल प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया
प्रखंड के मवि पछियारी टोला औलियाबाद में गुरुवार को अव्वल प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया. महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बुधवार को बच्चों में क्विज, चित्रांकन, निबंध और भाषण प्रतियोगिता हुई थी. मौके पर बिहार शिक्षा परियोजना से विद्यालय में वर्ग कक्षा मरम्मत और टाइल्स निर्माण मद में व्यय की गयी 4,47,625 रुपये के कार्यों का उद्घाटन मड़वा पूरब/औलियाबाद पंचायत की मुखिया उषा निषाद, पंसस मड़वा पूरब दारोगा प्रसाद सिंह और विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष करुणा देवी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को मुखिया उषा निषाद, पंसस दारोगा प्रसाद सिंह और प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया. मौके पर शिक्षक मो शमीमुद्दीन, अनिता कुमारी, स्वेता कुमारी, रविशंकर झा, रजनीकांत रंजन, क्रांति कुमारी, रोमा कुमारी, दयानंद यादव, मनीष कुमार व तालिमी मरकज तबरेज आलम मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है