15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबंग ने युवक को खंभे से बांध पीटा, वीडियो वायरल

सनोखर थाना क्षेत्र सिलहन खजुरिया गांव में एक दबंग व्यक्ति एक युवक को खंभे से बांध कर बुरी तरह पीट रहा था

सनोखर थाना क्षेत्र सिलहन खजुरिया गांव में एक दबंग व्यक्ति एक युवक को खंभे से बांध कर बुरी तरह पीट रहा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो इलाके में चर्चा का विषय बना है. जानकारी के अनुसार सिलहन गांव के निशिकांत साह पिता स्व राजेंद्र साह से किसी बात को लेकर विवाद होने पर खजुरिया गांव के निक्कू यादव ने अपनी ताकत का दुरुपयोग कर उसे घसीटते अपने घर खजुरिया ले गया. युवक को खंभे में रस्सी से बांध बेरहमी से पीटने लगा. इस घटना की वीडियो वहां मौजूद किसी ने बना सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो में युवक खंभे से बांध कर पिटाई करते नजर आ रहा है. हालांकि इस वीडियो को प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि निक्कू यादव गांव में अक्सर शराब पीकर आता है. वह इसी प्रकार की हरकतें करता रहता है, कई बार जेल जा चुका हैं. लोग उसके खिलाफ डर से बोलना नहीं चाहते हैं. सनोखर थानाध्यक्ष रन्तेज भारती ने बताया कि इस मामले में पीड़िता के बयान पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन का नवगछिया में होगा ठहराव

नवगछिया स्टेशन होकर पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी. भारतीय रेलवे के द्वारा दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ के मद्देनजर यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. नवगछिया रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने स्पेशल ट्रेन के परिचालन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे बोर्ड के द्वारा कटिहार बरौनी रेलखंड पर फारबिसगंज से आगरा कैंट के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन शुक्रवार को आगरा कैंट से खुलेगी जो लखनऊ ,छपरा, हाजीपुर के रास्ते नवगछिया स्टेशन शनिवार को सुबह 10:30 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन 22 नवंबर तक किया जाएगा. वही ट्रेन सं 04196 प्रत्येक शनिवार को शाम में फारबिसगंज से खुलेगी और अररिया, पूर्णिया कटिहार के रास्ते नवगछिया स्टेशन रात्रि 10:25 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन 23 नवंबर तक किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें