बिहार: भागलपुर में विक्रमशिला पहुंच पथ पर धू-धू कर जला स्कूल वाहन, दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू

बिहार के भागलपुर में विक्रमशिला पहुंच पथ पर एक कार में आग लग गयी. बीच सड़क पर कार धू-धू करके जली.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 18, 2024 12:25 PM
an image

अंजनी कुमार कश्यप: भागलपुर जिला के नवगछिया अंतर्गत परबत्ता थाना क्षेत्र के गरैया में बीच सड़क पर एक गाड़ी में आग लग गयी. देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग की चपेट में आ गयी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय परबत्ता थाना की पुलिस व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. लोगों को वाहन से दूर रखा गया. जबकि दमकल की गाड़ी भी मौके पर बुलायी गयी. अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. फिलहाल किसी भी तरह के हताहत की सूचना नहीं है.

पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत जीरोमाइल की डायल 112 टीम के ASI ने बताया कि पब्लिक की ओर से ये सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में आग लग गयी है. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को भी इसकी सूचना दी गयी. गरैया में एनएच 31 पर एक गाड़ी में आग लगी है. आग लगने की वजह सामने नहीं आ सकी है. आग पर काबू पाया गया.

मिल रही जानकारी के अनुसार, गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया जा चुका है. वहीं इस दौरान यातयात भी प्रभावित रहा. दोनों छोर पर वाहनों की परिचालन बाधित रहा. करीब एक से डेढ़ घंटे तक गाड़ियां खड़ी रहीं. इधर, वाहन के बारे में भी जानकारी जुटायी जा रही है. गाड़ी किसकी थी और इसमें कितने लोग सवार थे. इसकी कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आयी है.

वहीं अब जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार एक प्राइवेट स्कूल के वाहन में ये आग लगी है. नवगछिया के प्रेसिडेंसी स्कूल का यह वाहन है. इसकी तस्वीरें भी अब सामने आ गयी है.

Exit mobile version