भागलपुर में बस मालिकों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, प्रशासन के समर्थन में आये प्रबुद्धजन

भागलपुर में निजी बस स्टैंड को डिक्सन मोड़ से रिक्शाडीह स्थानांतरित करने के पक्ष में शहर की सिविल सोसायटी सामने आ गयी है. इधर बस मालिकों ने तीसरे दिन भी विरोध जारी रखा है.

By Ashish Jha | March 15, 2024 8:29 PM

भागलपुर. निजी बस स्टैंड को डिक्सन मोड़ से रिक्शाडीह स्थानांतरित करने के विरोध में बस मालिकों की हड़ताल शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही. डिक्सन मोड़ स्थित बस पड़ाव में बसें खड़ी रही. सन्नाटा पसरा रहा. दूसरी तरह रिक्शाहीड में भी सन्नाटा पसरा रहा. इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. पिछले दो दिनों की तरह तीसरे दिन भी यात्री भटकते नजर आये. इधर, इस मुद्दे पर शहर के प्रबुद्ध लोग जिला प्रशासन के साथ खड़े हो गये हैं. शुक्रवार को प्रभात खबर से बातचीत में प्रबुद्धजनों ने कहा कि जिलाधिकारी का फैसला एकदम सही है. साहसपूर्ण है. रिक्शाडीह में बस स्टैंड जाने की दशा में शहर को जाम, प्रदूषण समेत कई तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. प्रबुद्धजनों का कहना है कि रिक्शाडीह में बस स्टैंड स्थानांतरित होने से लोगों को परेशानी कम, सुविधा ज्यादा होगी.

प्रबुद्धजनों की मांग पर प्रशासन ने लिया निर्णय

यहां बता दें कि जिला प्रशासन ने निजी बस स्टैंड को डिक्सन मोड़ से रिक्शाडीह स्थानांतरित करने का फैसला यू ही नहीं ले लिया है. शहर के प्रबुद्धजनों की राय पर सोच-समझकर लिया गया फैसला है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजनों ने गत पांच फरवरी को यह मांग तब उठायी थी, जब समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में डीएम की अध्यक्षता में प्रबुद्धजनों की बैठक हो रही थी. यातायात प्रबंधन पर हुई बैठक में जब सभी ने जाम की समस्या कम करने के लिए बस स्टैंड को रिक्शाडीह शिफ्ट करने की मांग की, तो डीएम ने संबंधित अधिकारियों को बस स्टैंड शिफ्ट करने के निर्देश का अनुपालन कराने कहा. इसके बाद रिक्शाडीह में बस स्टैंड के लिए चिह्नित जगह पर मिट्टी की लेवलिंग की गयी. बाकी मूलभूत सुविधाओं की तैयारी शुरू की गयी. डीएम ने बस स्टैंड का उद्घाटन फीता काट कर किया. लेकिन इस निर्णय के बाद से ही बस संचालक इस बात पर अड़े हुए हैं कि जब तक सारी सुविधाएं और बस स्टैंड की जमीन पूरी तरह तैयार नहीं कर दी जायेगी, किसी बस का परिचालन रिक्शाडीह से नहीं करेंगे. जिला प्रशासन व बस संचालक शिफ्टिंग को लेकर आमने-सामने हो गया है. इस बीच प्रबुद्धजनों से बस स्टैंड शिफ्टिंग के निर्णय को जायज ठहराया है.

तीन दिन से परिचालन ठप

यहां बता दें कि शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके डिक्सन मोड़ से प्राइवेट बस स्टैंड को शहर से बाहर रिक्शाडीह में शिफ्ट करने के डीएम के निर्देश के बाद बस संचालक आक्रोशित हो गये. बुधवार को डीएम के आदेश के विरोध में प्राइवेट बस संचालकों ने वाहनों का परिचालन ठप कर दिया. सुबह चार बजे से डिक्सन मोड़ स्थित प्राइवेट बस स्टैंड से बिहार के कई जिलों के अलावा झारखंड व बंगाल के लिए बसों का परिचालन होता है, जो बुधवार से ठप है.

क्या कहा, प्रबुद्धजनों ने

  • बस स्टैंड शहर से बाहर होने पर शहर में जाम की समस्या कम होगी
  • शहर में प्रदूषण का स्तर घटेगा, लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होगा
  • लोहिया पुल पर कई दुर्घटनाएं बस की वजह से हुई हैं, वह रुकेंगी
  • जाम के कारण कई लोगों की ट्रेनें छूट जाती हैं, उन्हें राहत मिलेगी
  • स्टेशन चौक व डिक्शन मोड़ पर छोटे वाहनों का दबाव कम होगा
  • टोटो व टेंपो का एक नया रूट डेवलप होगा, दूसरे रूट पर दबाब घटेगा

अब तक क्या-क्या हुआ

5.2.24 : प्रबुद्धजनों के साथ डीएम की बैठक में रिक्शाडीह से बस परिचालन का निर्णय
17.2.24 : रिक्शाडीह में बस स्टैंड के लिए चिन्हित जगह पर रखे जब्त वाहन को हटाया गया
27.2.24 : डिक्शन मोड़ से उल्टा पुल होते हुए गुड़हट्टा होते हुए रिक्शाडीह पर टोटो रूट चिह्नित
28.2.24 : बस संचालकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, चुनाव के बाद स्टैंड शिफ्ट करने की मांग
29.2.24 : बाइपास टीओपी थाना के सामने रिक्शाडीह में अस्थायी बस स्टैंड का डीएम ने किया उद्घाटन
2.3.24 : डिक्शन मोड़ से ही खुली प्राइवेट बस, रिक्शाडीह अस्थायी बस स्टैंड में नहीं दिखे यात्री
12.3.24 : डीएम का निर्देश, डिक्शन मोड़ से बस चलानेवालों से जुर्माना की करें वसूली
13.3.24 : प्राइवेट बस संचालकों ने की हड़ताल, डिक्शन मोड़ स्टैंड पर खड़ी कर दी बसें
14.3.24 : डीएम का निर्देश, हर हाल में रिक्शाडीह से ही खुलेंगी बसें, एक सप्ताह में मिलेंगी सारी सुविधाएं

क्या कहना है भागलपुर-बांका जिला बस मालिक संघ का

डिक्सन मोड़ स्थित प्राइवेट बस स्टैंड में भागलपुर-बांका जिला बस मालिक संघ के अध्यक्ष एनके सिंह का कहना है कि रिक्शाडीह में बस गयी थी. मिट्टी गीली होने के कारण बस का चक्का फंस गया था. इससे काफी परेशानी हुई. रिक्शाडीह बस स्टैंड को पूर्ण विकसित किया जाये व गर्मी और लोकसभा चुनाव तक कार्य करा कर ही बस पड़ाव को शिफ्ट किया जाये. किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई व बल प्रयोग न किया जाये.

दो नये बस स्टैंड बन कर पूरी तरह तैयार

जाम की समस्या से त्रस्त भागलपुर शहर के लोगों की मांग पर ही जिला प्रशासन की ओर से शहर में दो नये स्थलों पर पुराने बस पड़ाव को स्थानांतरित किया गया है. पहला जीरोमाइल चौक के समीप और दूसरा बौंसी रोड स्थित रिक्शाडीह के पास.

बस स्टैंड वन : नवगछिया की ओर से जाने वाली बसें जीरो माइल के करीब स्थित नये बस पड़ाव से ही खुल रहीं हैं. इस नये बस स्टैंड से ही बेगूसराय, सहरसा, पूर्णिया व कटिहार के लिए बसें खुल रही हैं.

बस स्टैंड टू : बांका, दुमका, देवघर, कोलकाता, जमशेदपुर, रांची व मुंगेर को जाने वाली बसें बाइपास (बौंसी रोड) पर स्थित रिक्शाडीह में बनाये गये नये बस पड़ाव से खुलेंगी.

Also Read: बिहार में स्कूल नामांकन का बदला नियम, अब आधार समेत पांच कागजातों में से एक अनिवार्य

कहते हैं जिलाधिकारी

इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि दोनों नये बस स्टैंड बन कर पूर्णतः तैयार हैं और बस स्टैंड के लिए जो भी सुविधाएं अपेक्षित हैं, उसके लिए जिला प्रशासन काम कर रहा है. सुविधाएं भी एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करा दी जायेंगी. स्पष्ट कहा कि हर परिस्थिति में दोनों बस स्टैंड नये स्थल पर ही रहेंगे. इससे शहर में लोगों के आवागमन में काफी सुविधा होगी. शहरी क्षेत्र को एक छोर से दूसरे छोर तक आवागमन सुविधा से जोड़ने के लिए नगर बस सेवा के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है. शीघ्र ही नगर बस सेवा का परिचालन होगा.

47,500 का जुर्माना

13 मार्च को सुबह सात बजे स्टेशन चौक व रास्ते में परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने पांच बसों पर लगभग 50 हजार से अधिक का जुर्माना लगाया. वहीं, उन्होंने डिक्सन मोड़ स्थित बस स्टैंड में लगी बसों और बस के इंतजार में खड़े यात्री का मोबाइल से वीडियो बनाया. साढ़े 11 बजे के करीब गुरहट्ठा चौक के पास एमवीआइ निशांत कुमार ने चार बस से 47 हजार, पांच सौ रुपये जुर्माना लगाया.

Next Article

Exit mobile version