23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर बस स्टैंड शिफ्ट करने का हुआ फैसला, डीएम ने फीता भी कांटा, पर अब तक जमीन भी तैयार नहीं

भागलपुर शहर के प्रबुद्धजनों की मांग पर डिक्शन मोड़ से बस स्टैंड हटाने और रिक्शाडीह से बस परिचालन शुरू करने का डीएम ने लिया था निर्णय. लेकिन अब तक बस स्टैंड शिफ्ट नहीं हो सका है

Bhagalpur Bus stand: भागलपुर शहर की सबसे बड़ी समस्या जाम है. इसे कम करने के लिए शहर स्थित डिक्शन मोड़ से बस स्टैंड हटा कर रिक्शाडीह में संचालित करने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया था और वह भी शहर के प्रबुद्धजनों से लंबे विचार-विमर्श के बाद. लेकिन न तो डिक्शन मोड़ से बस स्टैंड हटा और न रिक्शाडीह में स्टैंड संचालित हो सका. रिक्शाडीह में तो जमीन भी तैयार नहीं की जा सकी. पिछले कई महीने से इस पर प्रशासनिक गतिविधि भी ठप पड़ गयी है.

फरवरी में बस स्टैंड की जगह बदलने का लिया गया था निर्णय

भागलपुर शहर से बस स्टैंड का स्थान बदलने के लिए प्रशासनिक निर्णय शहर के ही हर क्षेत्र के प्रबुद्धजनों के साथ गत पांच फरवरी को हुई बैठक के बाद लिया गया था. यातायात प्रबंधन पर हुई बैठक में जब सभी ने जाम की समस्या कम करने के लिए डिक्शन मोड़ स्थित बस स्टैंड को रिक्शाडीह में शिफ्ट करने की मांग की, तो डीएम ने संबंधित अधिकारियों को बस स्टैंड शिफ्ट करने के निर्देश का अनुपालन कराने कहा. इसके बाद रिक्शाडीह में बस स्टैंड के लिए चिह्नित जगह पर मिट्टी की लेवलिंग की गयी. बाकी मूलभूत सुविधाओं के लिए तैयारी शुरू की गयी.

डीएम ने तो फीता भी काट दिया था

डीएम ने बस स्टैंड का उद्घाटन भी फीता काट कर किया. लेकिन इस निर्णय के बाद से ही बस संचालक इस बात पर अड़ गये कि जब तक सारी सुविधाएं और बस स्टैंड की जमीन पूरी तरह तैयार नहीं कर दी जायेगी, किसी बस का परिचालन रिक्शाडीह से नहीं करेंगे. इसके बाद सारी कार्रवाई सुस्त पड़ गयी.

क्या कहा था प्रबुद्धजनों ने

  • बस स्टैंड शहर से बाहर होने पर शहर में जाम की समस्या कम होगी
  • शहर में प्रदूषण का उच्च स्तर घटेगा, लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होगा
  • लोहिया पुल पर कई दुर्घटनाएं बस की वजह से हुई हैं, वह रुकेगी
  • जाम के कारण कई लोगों की ट्रेनें छूट जाती हैं, उन्हें राहत मिलेगी
  • स्टेशन चौक व डिक्शन मोड़ पर छोटे वाहनों का दबाव कम होगा
  • टोटो व टेंपो का एक नया रूट डेवलप होगा, दूसरे रूट पर दबाव घटेगा

अब तक क्या-क्या हुआ

  • 5.02.24 : प्रबुद्धजनों के साथ डीएम की बैठक में रिक्शाडीह से बस परिचालन का निर्णय
  • 17.02.24 : रिक्शाडीह में बस स्टैंड के लिए चिह्नित जगह पर रखे जब्त वाहन को हटाया गया
  • 27.02.24 : डिक्शन मोड़ से लोहिया पुल होते हुए गुड़हट्टा होते हुए रिक्शाडीह पर टोटो रूट चिह्नित
  • 28.02.24 : बस संचालकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, चुनाव के बाद स्टैंड शिफ्ट करने की मांग
  • 29.02.24 : बाइपास टीओपी थाना के सामने रिक्शाडीह में अस्थायी बस स्टैंड का डीएम ने किया उद्घाटन
  • 01.03.24 : डिक्शन मोड़ स्टैंड से खुल रही थी बस, टिकट काटने वालों ने कहा, वहां नहीं है कोई सुविधा
  • 02.03.24 : डिक्शन मोड़ से ही खुली प्राइवेट बस, रिक्शाडीह अस्थायी बस स्टैंड में नहीं दिखे यात्री
  • 12.03.24 : डीएम का निर्देश, डिक्शन मोड़ से बस चलानेवालों से जुर्माना की करें वसूली
  • 13.03.24 : प्राइवेट बस संचालकों ने की हड़ताल, डिक्शन मोड़ पर खड़ी कर दी बसें
  • 14.03.24 : डीएम का निर्देश, हर हाल में रिक्शाडीह से ही खुलेंगी बसें, एक सप्ताह में मिलेंगी सारी सुविधाएं

Also Read : बिहार पुलिस के 1275 नवचयनित दारोगा इस तिथि तक करें ज्वाइन, नहीं तो रद्द हो जाएगी उम्मीदवारी

चुनाव बाद संचालन को तैयार हुए थे बस संचालक

28.02.24 को बस संचालकों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा था. उनकी मांग थी कि चुनाव के बाद स्टैंड शिफ्ट किया जाये. लोकसभा चुनाव बीत गया. चार मई को मतगणना भी हो गयी. दो महीने से अधिक का समय बीत गया, पर बस स्टैंड शिफ्ट नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें