Bihar News: भागलपुर जिले के कहलगांव पुरानी बाजार के बेकरी व्यवसायी दिनेश केजरीवाल ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी दुकान के पीछे स्थित गोदाम में लोहे के एंगल से झुलता शव पुलिस ने बरामद किया है. व्यवसायी अपनी पत्नी और पुत्र से दो बज कर 34 मिनट पर फोन से पुत्र को पढ़ने की बात कही और पत्नी से हालचाल पूछा था. उसके बाद अपनी दुकान को खुला छोड़ गोदाम में पहुंच गया. पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा.
गोदाम में लोहे के एंगल से झूल रहा था शव
आसपास के अन्य दुकानदारों ने बताया की दिनेश काफी सुलझा व्यक्ति था. वह अपने काम से मतलब रखता था. सीसीटीवी में देखा गया कि लगभग 2:40 बजे दुकानदार अपनी दुकान से निकल गोदाम में गया है. इसके बाद एक महिला ग्राहक दुकान पर आयी. थोड़ी देर बैठकर वह कही चली गयी. थोड़ी देर बाद उक्त महिला पुन: दुकान पर आयी और दुकानदार को आवाज लगायी. उसे नहीं देख महिला उसके गोदाम की ओर गयी. उसी ने देखा की दुकानदार का शव गोदाम के ऊपर लोहे के एक एंगल से रस्सी के सहारे झूल रहा है.
परिजनों से की जा रही है पूछताछ
महिला बाहर आकर चिल्लाने लगी और अन्य दुकानदारों को बताया, तो लोग अंदर जाकर उसे देखा. किसी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच भीड़ को हटाया. घटना के बाद 19 वर्षीय पुत्र केशव, 21 वर्षीय पुत्री तुलसी, पत्नी पिंकी केजरीवाल से पुलिस पूछताछ में जुट गयी है.
एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने बताया कि यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. एफएसएल की टीम जांच कर रही है. कुछ नोट्स मिले है. सत्यता की जांच की जा रही है. परिजनों से भी पूछताछ की गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा.
Also Read: बिहार में इथेनॉल से मिलेंगी 50 हजार नौकरियां, इन 8 जिलों में खुलेंगी 9 फैक्ट्रियां
2022 में मृतक से लूट लिया था एक लाख 25 हजार रुपये
कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 12 के दिनेश केजरीवाल से 2022 में सावन महीने में दुकान से घर जाने के दौरान पुराना अस्पताल के समीप अज्ञात झपटमार गिरोह ने उसके हाथ से पैसे से भरा थैला छीन लिया था. दिनेश ने बताया कि उसके थैले में एक लाख 25 हजार रूपये थे. हालांकि इसकी उस समय पुलिस से कोई शिकायत नही की गई थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें