Loading election data...

भागलपुर में रौनक केडिया की हत्या CCTV में कैद, थाने के करीब ही अपराधियों ने गोलियों से छलनी किया

भागलपुर में रौनक केडिया हत्याकांड की जांच जारी है. हत्या की घटना CCTV में कैद हुई है. 4 अपराधियों ने घेरकर रौनक को गोली मारी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 9, 2024 8:39 AM

Bhagalpur News: भागलपुर शहर के जाने माने दवा कारोबारी आत्माराम मेडिकल्स के संचालक बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया (22 वर्ष) को अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. घटनास्थल से बरामद गोली के पांच खोखे व एक पिलेट (गोली का अगला भाग) से रौनक को पांच गोली लगने की आशंका जतायी जा रही है. पांचों गोलियां रौनक के सिर के आर-पार कर गयी.

कोतवाली थाने के करीब ही गोलियों से छलनी किया

अपराधियों ने कोतवाली थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर एमपी द्विवेदी रोड स्थित प्राचीन शनि मंदिर के पास वारदात को अंजाम दिया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग डर से घरों में दुबके रहे. पुलिस ने घटनास्थल के पास के इलाके में लगे कुछ सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. इसमें यह स्पष्ट है कि अपराधी रौनक का पीछा करते हुए गली में घुसे और घटना को अंजाम देने के बाद उसी गली के दूसरे छोर से फरार हो गये.

ALSO READ: आज बंद रहेगा भागलपुर का बाजार, दवा कारोबारी के पुत्र की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरेंगे व्यवसायी

सीसीटीवी फुटेज में चार अपराधी दिखे

सीसीटीवी फुटेज में चार अपराधी दिख रहे हैं, जो रौनक को घेर कर गोली मार रहे हैं. हालांकि, गली में अंधेरा होने की वजह से फुटेज स्पष्ट नहीं है. बुधवार देर रात हुई इस घटना की खबर गुरुवार को अहले सुबह भागलपुर शहर में जंगल की आग की तरह फैल गयी. इससे पूरे शहर में सनसनी फैल गयी. व्यवसायी दहशत में हैं और व्यावसायिक संगठनों ने आक्रोश जताया है.

देर रात पहुंची एफएसएल टीम

पुलिस ने मृतक का मोबाइल परिजनों से लेकर जब्त किया है. वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर देर रात ही एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल की जांच की और मौके से कई सैंपल भी कलेक्ट किये. मौके से बरामद खोखे को भी जब्त किया है. देर रात से ही पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच करते रहे. देर रात ही प्रशिक्षु डीएसपी रीता कुमारी और तातारपुर सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार साव ने घटनास्थल की जांच की. इसके बाद सुबह होने पर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version