भागलपुर शहर के चर्चित दवा कारोबारी आत्माराम मेडिकल्स के संचालक बलराम केडिया के छोटे बेटे रौनक की गोली मार कर हत्या किये जाने के 24 घंटे बाद भी पुलिस के लिए मामला ब्लाइंड केस बना रहा. कहा जा रहा है कि घटना में ऑटोमेटिक पिस्टल का उपयोग किया गया है. पिस्टल की संख्या अब तक स्पष्ट नहीं है. हालांकि यह बात बतायी जा रही है कि रौनक को हत्यारों ने प्वाइंट ब्लैंक रेंज से सिर में गन सटा कर गोली मारी है. रौनक के सिर में पूरी मैगजीन अपराधियों ने खाली कर दी.
काजवलीचक के भीतर गली से होते हुए लहेरीटोला की तरफ भागे बदमाश
इधर स्थानीय घरवालों से पुलिस को मिली जानकारी में भी आधा दर्जन राउंड फायरिंग की आवाज आने की बात कही गयी थी. बताया जा रहा है कि अपराधी पुराने आत्माराम मेडिकल दुकान के बगल की गली से निकले थे और घटना को अंजाम देने के बाद काजवलीचक के भीतर गली से होते हुए लहेरीटोला की तरफ निकल गये. मामले में अब तक अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.
शहर में सक्रिय कई गैंग पर भी पुलिस की नजर
शहर में सक्रिय कई गैंग पर भी पुलिस की नजर है. घटना को लेकर शहरवासियों में इस बात का आक्रोश है कि यातायात नियमों का उल्लंघन होने पर शहर में करोड़ों के सीसीटीवी कैमरे तुरंत चालान भेज देते हैं पर हत्या व अन्य अपराध की घटना होने पर यही कैमरे किसी काम के साबित नहीं होते हैं. मामले को लेकर देर रात तक पुलिस अधिकारी कुछ भी ठोस जानकारी देने से बचते रहे.
ALSO READ: भागलपुर में रौनक केडिया की हत्या CCTV में कैद, थाने के करीब ही अपराधियों ने गोलियों से छलनी किया
गली में लगता है नशेड़ियों का जमावड़ा
स्थानीय लोगों की मानें तक जिस प्राचीन शनि मंदिर गली में रौनक हत्याकांड को अंजाम दिया गया है, वहां दिन और रात नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. पुलिस अधिकारी जब गली में जांच को पहुंचे तो वहां नशीले कफ सीरप की दर्जनों बोतल व इंजेक्शन और वाइल बिखरे पड़े मिले. वहीं कई टैबलेट के खाली रैपर भी कचरों के ढेर में बिखरे पड़े थे.
मृतक के भाई ने कहा, आए दिन नशेड़ियों से होता है सामना
रौनक केडिया के बड़े भाई प्रतीक ने बताया कि उनकी व दवा पट्टी में मौजूद सभी दुकानों में आये दिन नशेड़ियों का सामना करना पड़ता है. नशेड़ी दवा दुकानों में पहुंच कर प्रतिबंधित और नशीली दवाओं की मांग करते हैं. मना करने पर नशेड़ी उन लोगों को कभी धमकी देकर तो कभी बकझक कर वहां से निकल जाते हैं. प्रतीक ने बताया कि उन्होंने अपनी दुकान से कभी भी नशेड़ियों को कोई भी दवा नहीं दी है.
बोले एसएसपी…
तातारपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. मामले में वरीय अधिकारियों के साथ एफएसएल के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. एसआइटी का गठन किया गया है. इलाके का मुआयना किया जा रहा है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
आनंद कुमार, एसएसपी, भागलपुर.