Bhagalpur news व्यवसायी का गोदाम में एंगल से झूलता मिला शव

कहलगांव पुरानी बाजार के ब्रेकरी व्यवसायी दिनेश केजरीवाल (54) का उसकी दुकान के पीछे स्थित गोदाम में लोहे के एंगल से संदेहास्पद अवस्था में झुलता शव पुलिस ने बरामद किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 12:03 AM
an image

कहलगांव पुरानी बाजार के ब्रेकरी व्यवसायी दिनेश केजरीवाल (54) का उसकी दुकान के पीछे स्थित गोदाम में लोहे के एंगल से संदेहास्पद अवस्था में झुलता शव पुलिस ने बरामद किया है. व्यवसायी अपनी पत्नी और पुत्र से दुकान पर से दो बज कर 34 मिनट पर फोन से पुत्र को पढ़ने की बात कही व पत्नी से हालचाल पूछा था. वह अपनी दुकान को खुला छोड़ कर गोदाम में पहुंच गया. पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा. आसपास के अन्य दुकानदारों ने बताया की दिनेश काफी सुलझा व्यक्ति था. वह अपने काम से मतलब रखता था. सीसीटीवी में देखा गया कि लगभग 2:40 बजे दुकानदार अपनी दुकान से निकल गोदाम में गया है. इसके बाद एक महिला ग्राहक दुकान पर आयी. थोड़ी देर बैठ वह कही चली गयी. थोड़ी देर बाद उक्त महिला पुन: दुकान पर आयी और दुकानदार को आवाज लगायी. उसे नहीं देख महिला उसके गोदाम की ओर गयी. उसी ने देखा की दुकानदार का शव गोदाम के ऊपर लोहे के एक एंगल से रस्सी के सहारे झूल रहा है. महिला बाहर आकर चिल्लाने लगी व अन्य दुकानदारों को बताया, तो लोग अंदर जाकर उसे देखा. किसी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच भीड़ को हटाया. घटना के बाद पुत्र केशव (19), पुत्री तुलसी (21), पत्नी पिंकी केजरीवाल से पूछताछ में जुट गयी है . एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान पुलिस जांच कर रही है. एफएसएल की टीम जांच कर रही है. कुछ नोट्स मिले है. सत्यता की जांच की जा रही है. परिजनों से भी पूछताछ की गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा. बाक्स 2022 में मृतक से लूट लिया था एक लाख 25 हजार रुपये : कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 12 के दिनेश केजरीवाल से 2022 में सावन महीने में दुकान से घर जाने के दौरान पुराना अस्पताल के समीप गली में अज्ञात झपटमार गिरोह ने उसके हाथ से पैसे से भरा थैला छीन लिया था. दिनेश ने बताया कि उसके थैले में एक लाख 25 हजार रूपये थे. हालांकि इसकी उस समय पुलिस से कोई शिकायत नही की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version