व्यवसायियों ने एसपी के पहल पर खोली दुकान
लत्तीपुर का कुख्यात सकला यादव को शरण देने के मामले में आरोपित मनीष कुमार को पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया
लत्तीपुर गोलीकांड मामले में गिरफ्तार लत्तीपुर का कुख्यात सकला यादव को शरण देने के मामले में आरोपित मनीष कुमार को पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बेखौफ अपराधियों के आतंक से ग्रामीण सहमे हैं. नवगछिया एसपी से लेकर स्थानीय पुलिस व विधायक ई कुमार शैलेंद्र के लगातार आश्वासन पर दुकानदार दुकान खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. नवगछिया एसपी पूरण झा खुद लत्तीपुर घटना में चल रही पुलिस कार्रवाई पर नजर रख रहे हैं व पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. लत्तीपुर चौक की स्थिति का गुप्त रूप से जानकारी लेने के लिए एसपी सादे लिबास में लत्तीपुर चौक पहुंचे. आम आदमी की तरह अकेले कुछ देर रुक चौक की हालत को जाना. इसके बाद वह रवाना हो गये.घटना में शामिल एक भी अपराधी बचे नहीं, इसको लेकर उन्होंने खरीक पुलिस को सख्त निर्देश दिया. एसपी ने दावा किया है कि घटना में शामिल एक भी अपराधी बचना नहीं चाहिए.चाहे नामजद हो या अप्राथमिकी अभियुक्त. लत्तीपुर में एसपी के पहल पर व्यवसायियों ने दुकान खोली.
बाइक के धक्के से महिला घायल, रेफर
नवगछिया थाना क्षेत्र के अनुमंडल अस्पताल नवगछिया के पास बाइक के धक्के से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला चांदनगर नवगछिया के गौतम पासवान की पत्नी अनीता देवी (35) है. परिजनों ने बताया की थाना चौक की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने महिला को अस्पताल मोड़ के पास धक्का मार बाइक लेकर फरार हो गया. घायल महिला को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया ले गये. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट मामले का आरोपित को जेल
भवानीपुर पुलिस ने बुधवार की सुबह कांड संख्या 88/24 के प्राथमिक अभियुक्त आशाटोल के स्व बालेश्वर शर्मा का पुत्र माजो शर्मा को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 18 जून को आशाटोल गांव के वादी फेकू शर्मा पिता लक्ष्मण शर्मा ने भवानीपुर थाना में लिखित आवेदन देकर आपसी विवाद में गांव के ही सूबेदार शर्मा के पुत्र सुधांशु कुमार पर जान मारने की नीयत से फायरिंग करने का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज करायी था. घटना में वादी जख्मी हो गया था. उक्त जानकारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है