नवगछिया बाजार के पोस्टऑफिस रोड स्थित बाल भारती परिसर में रविवार को पुलिस प्रशासन व व्यवसायियों की बैठक हुई. अध्यक्षता पवन कुमार सर्राफ ने की. मंच संचालन बाल भारती के प्राचार्य नवनीत कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि एसपी पूरण कुमार झा को नवगछिया बाजार वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुकेश राणा ने मंजूषा पेंटिंग देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में नवगछिया एसपी, एसडीपीओ ओम प्रकाश, मुख्यालय डीएसपी मनोज कुमार सुमन, नवगछिया आदर्श थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह, इस्माइलपुर थानाध्यक्ष अमोद कुमार, यातायात थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. नवगछिया नगर के व्यवसायियों ने कानून व्यवस्था, बाजार सहित स्टेशन रोड के अतिक्रमण, जाम की समस्या, नयी पीढ़ी का स्मैक नशा, इस्माइलपुर जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार मंडल ने स्टेशन रोड में बट्टी का मुद्दा, रेलवे पार्किंग का मुद्दा उठाया, मेन रोड, बमकाली रोठ, हड़िया पट्टी के अतिक्रमण व स्टेशन रोड के लंबित नाला, बच्चों के टोटो के संचालन, स्कूलों की छुट्टी के दौरान यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने, बाजार से नवगछिया स्टेशन जाने वाली सड़क को जाम से निजात दिलाने का मुद्दा उठाया. नगर परिषद में लॉटरी, जुआ का अड्डा, नशे के गर्त में समा रहे नाबालिग की समस्याओं को लेकर अपनी चिंता पुलिस प्रशासन के सामने रखी. व्यवसायियों को भी निर्देश दिया गया, जो अपनी दुकान के सामान व बोर्ड को रोड पर रख कर अतिक्रमण कर रखे हैं. उन्हें चेतावनी देते हुए कहा गया है कि दुकान के आगे रोड पर कोई दुकानदार अपना सामान नहीं रखेंगे. पुलिस अधीक्षक नवगछिया ने नवगछिया बाजार में काम कर रहे डायल 112 व रात्रि प्रहरी के रूप में कार्य कर रहे चौकीदार की कार्यों की सराहना की. व्यवसायियों से अपील करते हुए बोले कि किसी भी गलत कार्यों की सूचना दें, तुरंत कार्रवाई होगी. मौके पर मौजूद लोगों में सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक राम कुमार साहू, नरेश केडिया, बालकृष्ण पंसारी, अभय मुनका, रामकुमार साहु, डीपी सिंह, वीरेंद्र सिंह, रोमी केडिया, अनिल केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल, विपिन कुमार मंडल, मुकेश राणा, कमल केजरीवाल, मुरारी चिरानीयां मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है