ललित किशोर मिश्र, भागलपुर
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने पटना जाने के क्रम में भागलपुर स्टेशन पर प्रभात खबर से विशेष बातचीत की. उन्होंने कहा कि बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे विकास का नया आयाम बनेगा. दो एक्सप्रेस-वे पटना से पूर्णिया व बक्सर से भागलपुर का लाभ सीधे उक्त इलाकों को मिलेगा. इससे कई सड़कों से वाहनों का दबाव घटेगा और दुर्घटनाओं में कमी आयेगी.
बक्सर में गंगा पर टू लेन ब्रिज बनेगा. इसका असर पूर्व बिहार और कोसी के इलाके पर भी पड़ेगा. गंगा पर बने अन्य पुल पर वाहन परिचालन का दबाव है, वह कम होगा. पीरपैंती में बनने वाला पावर प्रोजेक्ट भी विकास को नया आयाम देगा. इससे इस क्षेत्र के अलावे अन्य क्षेत्रों को भी बिजली मिलेगी. उन्होंने कहा कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना से इस क्षेत्र के साथ-साथ पूरे देश ही नहीं पूरे दुनिया को विक्रमशिला विवि के इतिहास के बारे में जानकारी मिलेगी.
विकास की रफ्तार ही किसी भी क्षेत्र को आगे बढ़ाता है
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विकास की रफ्तार ही किसी भी क्षेत्र को आगे बढ़ाने का काम करता है. अभी के समय में विकास बहुत ही जरूरी है. विकास से ही किसी भी क्षेत्र के आर्थिक व भौगोलिक स्थिति का पता चलता है. उन्होंने यह भी कहा कि समय हमेशा बदलाव लाता है और आर्थिक बदलाव ही किसी भी देश व राज्य को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने का काम करता है.
इसे भी पढ़ें: Bihar IAS Transfer: बिहार में डेढ़ दर्जन IAS को मिली नई जिम्मेदारी, 3 प्रमंडलों के कमिश्नर बदले
पढ़ाई के साथ बच्चों को दें अच्छे संस्कार
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी देने की जरूरत है. अच्छे संस्कार हमेशा बच्चों का बहुत काम आती है. उन्होंने कहा कि आज के समय में सभी को शिक्षित होना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि अच्छी शिक्षा ही अच्छे समाज का निर्माण करती है. सभी अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं. क्योंकि वो जानते हैं कि आज के समय में हर एक व्यक्ति को शिक्षित होना बहुत जरूरी है.
इस वीडियो को भी देखें: तीन नए वंदे भारत की सौगात